भारत में बीते 24 घंटों में 1,150 नए केस, एक्टिव मरीजों की संख्या 11 हजार 365

xcovid19staff 1632113509 jpg pagespeed ic bmrgpvamdp 1647944082


देश में 185.55 करोड़ वैक्सीनेशन आंकड़ा

देश में 185.55 करोड़ वैक्सीनेशन आंकड़ा

देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,85,55,07496 है। देश में बीते 24 घंटों में 14 लाख 79 हजार 544 वैक्सीन डोज दी गई है। अब 10 अप्रैल से 18 साल से ऊपर सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगेगी।

दिल्ली में क्या है कोरोना की स्थिति

दिल्ली में क्या है कोरोना की स्थिति

दिल्ली में 01 अप्रैल से 08 अप्रैल के बीच कोरोना वायरस के 826 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो भारत के नए मामलों का 11.33 प्रतिशत है। राज्य में भी पिछले सप्ताह सकारात्मकता 0.51 प्रतिशत से बढ़कर 1.25 प्रतिशत हुई है।

महाराष्ट्र में क्या है कोरोना की स्थिति

महाराष्ट्र में क्या है कोरोना की स्थिति

महाराष्ट्र ने पिछले सप्ताह यानी 01 अप्रैल से 08 अप्रैल के बीच कोरोना के 794 नए मामले दर्ज किए हैं, जो भारत के नए मामलों का 10.9 प्रतिशत है। राज्य मेंपिछले सप्ताह सकारात्मकता में 0.39 प्रतिशत से 0.43 प्रतिशत की वृद्धि देखी है।

केंद्र ने इन 5 राज्यों को बढ़ते कोविड मामलों पर दी चेतावनी

केंद्र ने इन 5 राज्यों को बढ़ते कोविड मामलों पर दी चेतावनी

चीन और अमेरिका में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने पांच राज्यों को चेतावनी दी कि वे अपने गार्ड को कम न होने दें। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को लिखे अपने पत्र में कहा कि कुछ राज्य भारत के दैनिक नए कोविड मामलों में उच्च योगदान की रिपोर्ट कर रहे हैं। पत्र केरल, मिजोरम, महाराष्ट्र, दिल्ली और हरियाणा में राज्य सरकारों को भेजा गया था।

ये भी पढ़ें-Petrol Price: जारी हुआ पेट्रोल-डीजल का आज का रेट, जानें आपके शहर में क्या है कीमतये भी पढ़ें-Petrol Price: जारी हुआ पेट्रोल-डीजल का आज का रेट, जानें आपके शहर में क्या है कीमत



Source link