अब झटपट और बेहतर कीमत पर बेच सकेंगे अपना पुराना स्मार्टफोन, फ्लिपकार्ट लाया खास स्कीम

bec1860f0caa80c60ba561c8f4e95679 original


Flipkart will buy old Phone: क्या आपके घर में भी कई पुराने स्मार्टफोन (Smartphone) पड़े हुए हैं, क्या आप भी सही रेट न मिल पाने की वजह से इन्हें बेच नहीं पाए हैं. अगर हां तो यह खबर आपके काम की है. अब आप आसानी से और ठीक ठाक दाम पर अपने पुराने फोन को बेच सकेंगे. दरअसल, फ्लिपकार्ट ने ‘Sell Back Programme’ की शुरुआत की है. इसके तहत आप फ्लिपकार्ट (Flipkart) को अपने पुराने फोन को उचित दाम पर बेच सकते हैं.

क्या है पूरा ऑफर

फिल्पकार्ट (Flipkart) के मुताबिक, कस्टमर्स को पुराने फोन के बदले में इलेक्ट्रॉनिक गिफ्ट बाउचर दिए जाएंगे. कंपनी का कहना है कि यहां पर वो पुराने फोन भी बेचे जा सकेंगे जो फ्लिपकार्ट से नहीं खरीदे गए हैं. यानी कोई भी इस सर्विस को यूज कर सकता है. इसे देश के 1700 पिनकोड में शुरू किया गया है. बता दें कि फ्लिपकार्ट ने पिछले दिनों पुराने फोन खरीदने वाली कंपनी Yaantra का अधिग्रहण किया था. बताया जा रहा है कि यह नया प्रोग्राम उसी वजह से शुरू हुआ है.

इस तरह बेचें अपना पुराना फोन

अगर आपको भी फ्लिपकार्ट पर अपने पुराने फोन को बेचना है तो इन स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले फोन में फ्लिपकार्ट ऐप को ओपन कर लें. इसके बाद नीचे Sell Back ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब आपसे फोन से जुड़े तीन सवाल पूछे जाएंगे, इनका जवाब देकर आगे बढ़ें. अब आपको पुराने फोन की कीमत बताई जाएगी.
  • अगर आपको कीमत सही लग रही है तो डील को कन्फर्म करते हुए आगे बढ़ जाएं.
  • अब आपका ऑर्डर पूरा हो गया है. रिक्वेस्ट सब्मिट करने के 48 घंटे के अंदर फ्लिपकार्ट का एग्जिक्यूटिव आपके एड्रेस पर आकर फोन कलेक्ट करके ले जाएगा.
  • इसके कुछ घंटे बाद ही आपको बताई गई रकम जितना इलेक्ट्रॉनिक गिफ्ट बाउचर मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें

Realme 9 pro Series: रीयलमी ने लॉन्च किए 2 स्मार्टफोन, शानदार कैमरा के साथ ये हैं फीचर्स जानिए कितनी है कीमत

Microsoft Windows: इन विंडोज यूजर्स के लिए सरकार ने जारी की चेतावनी, आप भी तो नहीं करते इसका इस्तेमाल



Source link