अब हर दिन करें म्यूचुअल फंड में निवेश, ZFunds ने पेश की प्रतिदिन 100 रुपये निवेश वाली SIP योजना

864c2feab89614f4d57e11ef3a7e5d09 original


Investment In Mutual Funds: म्यूचुअल फंड स्कीम्स (Mutual Fund Schemes) में कोई एक बार में निवेश करता है तो कोई SIP(Systematic Investment Plan) के जरिए जिसमें हर महीने निवेशक निवेश करता है जिससे बाजार में उतार चढ़ाव का फायदा उससे मिल सके. लेकिन आ गया है ऐसा स्कीम जिसमें आप हर दिन भी म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. 

म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर प्लेटफॉर्म जेडफंड्स ( ZFUNDS) ने मंगलवार को 100 रुपये की दैनिक एसआईपी वाली म्यूचुअल फंड योजना पेश की है जो खासकर ग्रामीण इलाकों एवं छोटे कस्बों को ध्यान में रखते हुए पेश की गई है. जब निवेशक हर दिन  100 रुपये निवेश करेगा तो हर गिरावट या चढ़ाव पर उसे खऱीदने का अवसर मिलेगा जिससे रिटर्न बेहतर मिल सकेगा. 

जेडफंड्स  ( ZFUNDS) ने एक बयान में कहा कि इस एसआईपी योजना को आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड और टाटा म्यूचुअल फंड के साथ मिलकर पेश किया गया है. इसके अलावा कंपनी अपने उत्पाद पहुंच को बढ़ाने के लिए कई अन्य म्यूचुअल फंड कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है. 

जेडफंड्स  ( ZFUNDS) इस फंड योजना की मंशा टियर-2, टियर-3 एवं टियर-4 शहरों में रहने वाले लोगों की जरूरतों को पूरा करने की है. छोटे शहरों एवं ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के बीच दैनिक आधार पर कमाई की दर ज्यादा होने से यह योजना ज्यादा कारगर हो सकती है. जेडफंड्स के मुताबिक, इस योजना के तहत कोई व्यक्ति हर दिन केआधार पर 100 रुपये का भी निवेश कर सकता है. इससे दैनिक कामगारों और छोटे कारोबारियों के लिए भी म्यूचुअल फंड में निवेश कर पाना मुमकिन हो पाएगा. 

जेडफंड्स  ( ZFUNDS) के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष कोठारी ने कहा, ‘भारत के लोगों तक म्यूचुअल फंड उत्पादों की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए यह एकदम नई अवधारणा है. इससे स्वरोजगरार में लगे और दैनिक आधार पर भुगतान पाने वाले लोगों के लिए भी निवेश का विकल्प तैयार होगा. 

यह भी पढ़ें: 

Crude Price At 7 Years High: होली पर लगेगा महंगाई का जोरदार झटका, रूस-यूक्रेन तनातनी के चलते कच्चा तेल 100 डॉलर प्रति बैरल छूने के कगार पर

Investors Wealth Erodes: रूस-यूक्रेन विवाद के चलते भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को 9 लाख करोड़ रुपये का हुआ नुकसान



Source link