सिर्फ बालों में ही नहीं आइब्रो में भी होती है डैंड्रफ, ऐसे पाएं छुटकारा

a969d9b67d1a04f0c5371b3cdb403d541658747687 original


Reasons For Dandruff In Eyebrow: क्या आपको लगता है रूसी सिर्फ बालों और सिर की स्किन (Hair Scalp) को ही नुकसान पहुंचाता है. तो, इस जानकारी को थोड़ा दुरूस्त करने की जरूरत है. रूसी न सिर्फ सिर की स्केल्प बल्कि आइब्रो (Dandruff In Eyebrow) में भी होती है. इसका कारण कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स हो सकते हैं या स्किन की ही कोई समस्या हो सकती है. सबसे पहले ये जानिए कि कैसे पता लगा सकते हैं कि आइब्रो में डैंड्रफ है या नहीं.

आइब्रो में डैंड्रफ के लक्षण

आइब्रो के आसपास खुजली

स्किन से परत उखड़ना

रफ आइब्रो

ऑयली आइब्रो

किन कारणों से होती है आइब्रो में डैंड्रफ?

कुछ खास स्किन से जुड़ी परेशानियों के चलते आइब्रो में रूसी हो सकती है.

  • इसका एक कारण है सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस. ये एक तरह का फंगल इंफेक्शन है. जो यीस्ट की वजह से हो सकता है.
  • दूसरा कारण हो सकता है कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस. जब आपके फेस वॉश, डिटरजेंट या फिर शैंपू और मेकअप से किसी किस्म का रिएक्शन हो जाए. इसका असर आइब्रो पर भी पड़ता है. कुछ केसेस में आइब्रो पर रेशेज आ सकते हैं. और कुछ केसेस में आइब्रो में सूखी परत बन सकती है. जो रूसी की तरह नजरा आए.
  • स्किन ज्यादा सूखी होने पर भी आइब्रो के आसपास और नीचे रूसी की तरह उखड़ सकती है. गाल और चेहरे की स्किन पर तो खिंचाव होता है. लेकिन सूखापन आइब्रो में डैंड्रफ की तरह नजर आता है.
  • किसी तरह के इम्यून रिएक्शन के चलते सोरायसिस भी हो सकता है. इम्यून रिएक्शन के चलते शरीर अक्सर डैमेज सेल्स को हटाने से पहले ही नए सेल्स को बना देता है. जो अक्सर पैचेस की तरह नजर आते हैं.

रूसी से कैसे निपटें?

वैसे तो इस मामले में डॉक्टर की सलाह लेना ही मुनासिब है. लेकिन प्राथमिक उपचार के तौर पर आप टी ट्री ऑयल, नीम ऑयल, एलोवेरा जेल जैसी चीजों का उपयोग कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें

प्रोटीन से भरपूर हैं ये सलाद, खाना स्किप कर रहे हैं तो जरूर खाएं ऐसी सलाद

मेहमानों के लिए फटाफट बनाएं व्हिप्ड लेमोनेट, जानिए रेसिपी

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link