नाक के पिंपल्स ने बिगाड़ दी है चेहरे की खूबसूरती? दूर करने के आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

57eaa853125df140828279e3f16c7e911664375198006429 original


Nose Pimples: चेहरे पर निकलने पिंपल्स से ज्यादातर लड़कियां परेशान होती हैं. ये पिंपल्स चेहरे की खूबसूरती पर दाग लगाने का काम करते हैं. अक्सर आपने देखा होगा कि ये पिंपल्स न सिर्फ गालों पर बल्कि नाक पर भी निकलते हैं. पिंपल्स की ये समस्या ऑयली स्किन पर ज्यादा देखने को मिलती है. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि नाक के इन पिंपल्स को आसान तरीकों से कैसे दूर करें. आज इस लेख में आपकी ये परेशानी दूर करने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं नाक पर निकलने वाले पिंपल्स को दूर करने के उपायों के बारे में, जिनसे आप घर पर इनसे छुटकारा पा सकते हैं.

नींबू का रस है समाधान

पिंपल्स ज्यादातर ऑयली स्किन पर निकलते हैं, जिन्हें दूर करने के लिए नींबू के रस का इस्तेमाल किया जा सकता है. दरअसल, नींबू का एसिडिक नेचर स्किन के ऑयल को हटाने का काम करता है. इसके लिए एक बाउल में नींबू का रस लें. अब इसमें एक कॉटन बॉल को डुबोएं और नाक पर रखें. करीब 15 मिनट बाद इस रूई को नाक से हटा लें. इससे आपको पिंपल्स से छुटकारा मिल जाएगा.

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल

नाक के पिंपल्स को दूर करने के लिए आप एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. दरअसल, एलोवेरा जेल में  एंटी एक्ने और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो पिंपल्स के बैक्टीरिया खत्म करने का काम करता है. इसके लिए फ्रेश एलोवेरा जेल लें और इससे नाक के साथ ही पूरे चेहरे की मसाज करें, फायदा मिलेगा.

टी-ट्री ऑयल का इस्तेमाल

मुंहासे के लिए टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. दरअसल, टी ट्री ऑयल में मौजूद एंटीसेप्टिक और एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो मुंहासों को दूर करने में कारगर होते हैं. इसके लिए एक कॉटन बॉल से टी-ट्री ऑयल को नाक पर लगाएं, फिर इसे 10 मिनट के लिए ऐसे ही लगा रहने दें. जब ये सूख जाए, तो इसे पानी से धो लें. पिंपल्स से आराम मिलेगा.

यह भी पढ़ें:

 जामुन के साथ भूलकर भी न खाएं ये 5 चीजें, खतरनाक हो सकता है असर

 इसलिए नखरे करते हैं बच्चे,आपको समझनी होगी ये सायकॉलजी

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link