सुकेश मनीलॉड्रिंग केस में पूछताछ, ‘माइक हटाइए’, इतना बोल- ईडी दफ्तर से यूं रवाना हो गईं नोरा फतेही-Video

nora fatehi 1669983955


ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही शुक्रवार को अपना बयान दर्ज कराने के लिए यहां प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुईं। कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर और उसके सहयोगियों के खिलाफ चल रही धन शोधन जांच के सिलसिले में वह अपना बयान दर्ज कराने दिल्ली पहुंची थी। प्रवर्तन निदेशालय फतेही (30) से इस मामले में पहले भी पूछताछ कर चुकी है। आधिकारिक सूत्रों की मानें तो नोरा से सुकेश चंद्रशेखर के बारे में पूछताछ की जानी थी। धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत उनका बयान दर्ज किया गया।

दरअसल, पूछताछ के बाद जब नोरा फतेही प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी दफ्तर पहुंची तब बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे। पत्रकार नोरा की एक बाइट लेने के लिए दौड़ते भागते नजर आए। वहीं नोरा शांत नजर आईं। जब एक पत्रकार ने उनके सामने माइक लगा दिया तब उन्होंने कहा कहा- सामने से माइक हटाइए। केवल इतना कह कर नोरा फतेही रवाना हो गईं। 

bollywood actress nora fatehi ani file photo 1662196808

प्रवर्तन निदेशालय ने इस केस में दायर अपने पहले के आरोपपत्र में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को एक आरोपी के रूप में नामित किया था। नोरा फतेही का बयान उसी अभियोजन पक्ष की शिकायत में शामिल था। केंद्रीय एजेंसी ने आरोप लगाया है कि 32 वर्षीय चंद्रशेखर ने फर्नांडीज के लिए उपहार खरीदने के लिए अवैध धन का इस्तेमाल किया। फर्जीवाड़े, धोखे और गलत तरीके से कमाई गई यह रकम करीब 200 करोड़ रुपये की थी। ईडी ने इस केस में चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया था। 



Source link