No Bindi No Business: करीना कपूर ने विज्ञापन में नहीं लगाई बिंदी उठी बाॅयकाॅट की मांगे

23 04 2022 kareena ad


Publish Date: | Sat, 23 Apr 2022 03:15 PM (IST)

No Bindi No Business: करीना कपूर खान अपने लुक्स को लेकर तो चर्चा में रहती ही हैं लेकिन इस बार किसी और वजह से वे चर्चा में बनी हुई हैं। एक बार फिर वे सोशल मीडिया यूजर्स के गुस्से का शिकार हुईं हैं। उनपर समुदाय विशेष की भावनाओं को आहत करने का आरोप लग रहा है। ज्वेलरी ब्रांड के बहिष्कार के साथ सोशल मीडिया में करीना के भी बायकॉट की मांग उठ रही है। तनिष्क, बर्गर किंग, केएफसी, हुंडई के बाद इस बार मालाबार गोल्ड को बॅायकाॅट करने की मांग उठ रही है। ज्वैलरी ग्रुप को करीना कपूर-खान वाले एक विज्ञापन के लिए ट्रोल किया जा रहा है, जिसमे करीना माथे पर बिना बिंदी लगाए नजर आ रही हैं। विज्ञापन कथित तौर पर अक्षय तृतीया के लिए है, जो हिंदुओं के बीच सोने की खरीद के लिए शुभ माना जाता है।

मालाबार गोल्ड को बॅायकाॅट करने की मांग

मालाबार गोल्ड के एक विज्ञापन में करीना कपूर नजर आती है। करीना गुलाबी रंग का लहंगा पहने हुए दिखाई दे रही हैं, जिसमें उन्होने हीरे के हार, झुमके और एक मांग टीका साथ में पहना हुआ है। जहां करीना विज्ञापन में स्टनिंग लग रही हैं, वहीं माथे पर बिंदी न लगाने को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने आपत्ति जताई है। अधिकांश हिंदुओं ने विज्ञापन पर नाराजगी व्यक्त की और इसे हिंदू परंपराओं और त्योहारों की अवहेलना करने का प्रयास बताया। कई लोगों ने कहा कि माथे पर बिंदी पहनना महिलाओं के लिए पारंपरिक भारतीय पहनावे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, खासकर विवाहित लोगों के लिए। करीना इससे पहले भी एक फिल्म में सीता के किरदार को निभाने की खबर के चलते बुरी तरह से ट्रोल हो चुकी हैं।

यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल

करीना के इस विज्ञापन को लेकर यूजर्स करीना और मालाबार गोल्डस को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे है। एक यूजर ने कहा, करीना अगर हिंदू त्योहारों और हिंदू धर्म में शादी के बाद बिंदी की भूमिका को भूल गईं हैं तो उन्हें सिर्फ पैसा कमाने के लिए इस तरह के विज्ञापन से बचना चाहिए। अगर ब्रांड हिंदू त्योहारों और बिंदी के बारे में नहीं जानता है तो यह शर्मनाक है’।

Posted By: Arvind Dubey

 



Source link