Nina Kothari: जानते हैं कितनी संपत्ति की मालिकन हैं मुकेश अंबानी की बहन नीना कोठारी, संभालती हैं कई बड़े बिजनस

pic


नई दिल्ली: देश के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का देश से लेकर विदेश तक फैला हुआ है। अंबानी परिवार को सभी जानते हैं। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के विशाल साम्राज्य के साथ पूरी दुनिया के कारोबारी बिजनस के लिए उनकी ओर देखते हैं। मुकेश अंबानी जहां पूरी दुनिया के फेमस हैं। वहीं मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी (Anil Ambani) की दोनों बहनें हमेशा मीडिया की सुर्खियों से दूर रही हैं। नीना कोठारी (Nina Kothari) और दीप्ति सलगांवकर के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। नीना कोठारी दिवंगत बिजनेस टाइकून धीरूभाई अंबानी की बेटी हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, नीना कोठारी (Nina Kothari) ने साल 2003 में एक कॉफी और फूड चेन की स्थापना की थी। मुकेश अंबानी की बहन के बारे में लोग बेहद कम या न के बराबर जानते हैं। नीना कोठारी भी एक सफल उद्यमी हैं और उनकी नेटवर्थ (Nina Kothari Net Worth) भी करोड़ों में है। आइए आपको बताते हैं नीना कोठारी के बारे में।

Navbharat TimesGautam adani: नंबर 2 से 10, फिर 21 और अब लुढ़ककर 24वें नंबर पर कैसे पहुंचे गौतम अडानी? मुकेश अंबानी भी 12वें नंबर पर खिसके

मीडिया के सामने आती हैं कम

नीना कोठारी, जो कि मुकेश अंबानी की बहन हैं। नीना मीडिया के सामने बेहद ही कम आती हैं, जिसकी वजह से उनकी तस्वीरें व वीडियो बेहद ही कम हैं। वहीं, वे अपनी बड़ी भाभी नीता अंबानी की चहेती हैं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि अपनी दूसरी भाभी टीना अंबानी से उनकी बनती नहीं है। टीना अंबानी से भी नीना अच्छा रिश्ता साझा करती हैं। नीना कोठारी ने साल 1986 में व्यवसायी भद्रश्याम कोठारी से शादी की थी। कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद साल 2015 में भद्रश्याम कोठारी का निधन हो गया। नीना कोठारी की नेटवर्थ के बारे में कोई सही जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि उनकी नेटवर्थ करोड़ों रुपयों में है।

Navbharat TimesBaba Ramdev: अडानी-अंबानी से ज्यादा कीमती है हमारा समय, जानिए ऐसा क्यों बोले बाबा रामदेव

इस तरह शुरू किया बिजनस

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, नीना कोठारी ने अपने पति के निधन के बाद, अपने पारिवारिक व्यवसाय, कोठारी शुगर्स एंड केमिकल्स की जिम्मेदारी अपने हाथ में ले ली। साउथ इंडिया में एचसी कोठारी ग्रुप बड़ा नाम है। उनकी कंपनी के कई अलग वेंचर्स भी हैं। जिनमें कोठारी पेट्रोकेमिकल्स और कोठारी सेफ डिपोजिट लिमिटेड कंपनियां शामिल हैं। मौजूदा समय में वे कोठारी शुगर मील्स की मालिकन हैं, जिसके चलते उनका नाम कई पावरफुल महिलाओं की सूची में आता है।



Source link