NFHS-5 Report : 22 प्रतिशत पुरुषों की तुलना में सिर्फ एक प्रतिशत महिलाएं पीती हैं शराब


नयी दिल्ली: राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस) की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 22 प्रतिशत पुरुषों के मुकाबले सिर्फ एक प्रतिशत महिलाएं शराब पीती हैं। इसके अलावा 15-49 वर्ष आयुवर्ग के 39 प्रतिशत पुरुष और चार प्रतिशत महिलाएं किसी न किसी प्रकार के तंबाकू का सेवन करते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक शराब पीने वाली महिलाओं में 17 प्रतिशत लगभग रोज मदिरापान करती हैं जबकि 37 प्रतिशत हफ्ते में एक बार। शराब पीने वाले पुरुषों की बात करें तो 15 प्रतिशत रोजाना शराब पीते हैं, 43 प्रतिशत लोग हफ्ते में एक बार और 42 प्रतिशत लोग हफ्ते में एक बार से भी कम शराब पीते हैं।

सबसे ज्यादा गोवा में पुरुष पीते हैं शराब
एनएफएचएस -5 सर्वेक्षण में देश के 28 राज्यों और आठ केंद्रशासित प्रदेशों के 707 जिलों से करीब 6.37 लाख नमूना घरों में आयोजित किया गया। सर्वेक्षण में 7,24,115 महिलाओं और 1,01,839 पुरुषों को शामिल किया गया। इसमें कहा गया कि 15-49 वर्ष आयुवर्ग में शराब पीने वाली महिलाओं का प्रतिशत अरुणाचल प्रदेश (18 प्रतिशत) और सिक्किम (15 प्रतिशत) में ज्यादा है। पुरुषों में शराब के इस्तेमाल की बात करें तो यह गोवा में सबसे ज्यादा (59 प्रतिशत) है और उसके बाद अरुणाचल प्रदेश (57 प्रतिशत) और तेलंगाना (50 प्रतिशत) हैं जबकि लक्षद्वीप में सबसे कम (एक प्रतिशत) है।

शराब पीने वाली महिलाओं के आंकड़ें नहीं बढ़े
एनएफएचएस-5 में यह दर्शाया गया है कि शराब पीने वाले पुरुषों का अनुपात 2015-16 में हुए एनएफएचएस-4 और 2019-21 में हुए एनएफएचएस-5 के बीच 29 प्रतिशत से घटकर 22 प्रतिशत हो गया है। इस अवधि के दौरान शराब पीने वाली महिलाओं के प्रतिशत में कोई बदलाव नहीं हुआ। रिपोर्ट में पाया गया कि अनुसूचित जनजाति की महिलाओं में अन्य जाति/जनजाति की तुलना में शराब का सेवन ज्यादा सामान्य (4 प्रतिशत) है। इसमें कहा गया, “ईसाई पुरुषों में मदिरापान सबसे सामान्य (36 प्रतिशत) और अन्य धर्मों के पुरुषों में (49 प्रतिशत) है। पांच साल से कम समय तक स्कूल गए पुरुषों में से 33 प्रतिशत शराब का सेवन करते हैं, अनुसूचित जनजातियों के पुरुषों में 34 प्रतिशत और 35 से 49 साल आयुवर्ग के लोगों में से 30 प्रतिशत इसका सेवन करते हैं।”

इतने प्रतिशत पुरूष करते हैं तंबाकू का सेवन
रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि 2015-16 में तंबाकू का सेवन करने वाले 45 प्रतिशत पुरुषों और सात प्रतिशत महिलाओं की तुलना में 2019-21 में इनकी संख्या घटकर क्रमश: 39 प्रतिशत और चार प्रतिशत रह गई है। सर्वेक्षण की रिपोर्ट के मुताबिक, “15 से 49 वर्ष आयुवर्ग के 39 प्रतिशत पुरुष और चार प्रतिशत महिलाएं किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन करते हैं। पुरुषों में तंबाकू सेवन का सबसे सामान्य स्वरूप पान मसाला या गुटखा (15 प्रतिशत) चबाना है, इसके बाद 13 प्रतिशत सिगरेट पीते हैं, 12 प्रतिशत खैनी का इस्तेमाल करते हैं जबकि सात प्रतिशत बीड़ी पीते हैं।”

पुरुष सिगरेट का अधिक इस्तेमाल करते हैं
इसमें कहा गया कि सिगरेट और बीड़ी पीने वाले पुरुषों में 46 प्रतिशत रोजाना औसतन पांच या उससे ज्यादा सिगरेट अथवा बीड़ी पीते हैं। महिलाओं की बात करें तो तंबाकू सेवन का सबसे सामान्य स्वरूप पान मसाला या गुटखा, तंबाकू के साथ पान खाना या खैनी (एक प्रतिशत) का इस्तेमाल करना है। इसमें कहा गया कि पुरुषों के साथ महिलाओं में भी तंबाकू के किसी भी रूप का सेवन शहरी क्षेत्र के बजाए ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा है। शहरी इलाकों में तंबाकू के किसी अन्य तरीके से सेवन के बजाए पुरुष सिगरेट का अधिक इस्तेमाल करते हैं।



Source link