Navratri Day Five ऐसे करें स्कंदमाता की आराधना मिलेगा उनका आशीर्वाद

pic


vipul.tiwari | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Sep 30, 2022, 10:16 AM

Embed

ममतामयी स्कंदमाता देवी दुर्गा का पांचवां स्वरूप हैं। नवरात्रि में पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा आराधना की जाती है। कार्तिकेय का एक नाम स्कंद भी है और स्कंद की माता होने के कारण ही माता के इस रूप को स्कंदमाता के नाम से जाना जाता है। माना जाता है कि जो भी लोग सच्चे दिल से स्कंदमाता की पूजा करते हैं उनको संतान सुख की प्राप्ति होती है।



Source link