Navneet Rana: जय हनुमान ज्ञान गुन सागर… नवनीत राणा की थाने में कटी रात, किरीट की गाड़ी पर हमला, महाराष्ट्र में रातभर क्या हुआ, जानिए

pic


मुंबई : पुलिस ने शनिवार को अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके निर्दलीय विधायक पति रवि राणा को गिरफ्तार कर लिया। दंपती की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र में सियासत गरमा गई। बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने ऐलान किया कि वह दंपती से मिलने खार थाने जाएंगे। उसके बाद किरीट सोमैया की कार पर देर रात पथराव किया गया। इस घटना के बाद पूरे महाराष्ट्र में हलचल मच गई। शिवसेना-एनसीपी की सरकार और भारतीय जनता पार्टी खुलकर आमने-सामने हैं। महाराष्ट्र में इन घटनाओं को लेकर रातभर ड्रामा चलता रहा। विपक्ष ने शिवसेना और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को निशाने पर लिया तो सत्तारूढ़ दल ने भी पलटवार किया।

नवनीत राणा महाराष्ट्र के अमरावती सीट से लोकसभा सदस्य हैं। उनके पति रवि राणा अमरावती जिले की ही बादनेरा सीट से विधायक हैं। रवि राणाा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, शिवसेना सांसद संजय राउत, शिवसेना नेता और राज्य के सड़क परिवहन मंत्री अनिल परब के खिलाफ शिकायत की और आरोप लगाया कि इन नेताओं ने लोगों को पति-पत्नी की हत्या करने के लिए उकसाया लेकिन पुलिस ने अबतक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की है।

navbharat times
‘शिवसेना के गुंडों ने किया हमला’
नवनीत राणा और पति रवि की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी नेता किरीट सोमैया रात में उनसे मिलने के लिए खार थाने पहुंचे। आरोप है कि यहां उनके ऊपर हमला किया गया। उनकी कार के शीशे टूट गए और वह घायल हो गए। उन्होंने ट्वीट कर बताया, ‘शिवसेना के गुंडों ने खार थाने पर भारी पथराव किया। मेरी गाड़ी के शीशे टूटे और मैं घायल हुआ।’ किरीट सोमैया पर हमले की खबर उड़ी तो राजनीति में और उबाल आ गया।

navbharat timesAmravati MP Navneet Rana: अमरावती MP नवनीत राणा और उनके पत‍ि को पुलिस ने क‍िया अरेस्‍ट, मातोश्री के बाहर क‍िया था हनुमान चालीसा के पाठ का ऐलान
‘फर्जी हस्ताक्षर से की झूठी FIR’
इस हमले के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की लेकिन किरीट सोमैया का आरोप है कि यह एफआईआर झूठी है। पुलिस ने उनके फर्जी हस्ताक्षर से गलत रिपोर्ट दर्ज की है। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस ने उद्धव ठाकरे और पुलिस कमिश्नर संजय पांडे के दबाव में उनके नाम एक झूठी एफआईआर दर्ज़ कर दी है। एफआईआर में मेरे हस्ताक्षर नहीं हैं।

navbharat times‘जो शिवसेना के धैर्य की परीक्षा लेगा उसे जमीन में 20 फीट नीचे गाड़ देंगे’, मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पाठ के ऐलान पर संजय राउत का हमला
किरीट सोमैया को थाने में दिया गया धक्का?
किरीट सोमैया ने कहा, ‘उस एफआईआर में इन्होंने लिखा है कि मैंने ऐसा कहा कि मेरी गाड़ी पर सिर्फ एक पत्थर आया। वीडियो में दिख रहा है कि 70-80 शिवसैनिकों ने मेरी जान लेने की कोशिश की। खार पुलिस स्टेशन के अधिकारी को मैंने कहा था कि इनकी मेरा खून करने की योजना है, फिर भी अधिकारी ने मुझे पुलिस स्टेशन के दरवाजे से बाहर धकेल दिया। मेरी FIR नहीं ले रहे हैं, ये माफिया पुलिस उद्धव ठाकरे के दबाव में काम कर रही है। उद्धव ठाकरे ने तीसरी बार मेरी जान लेने की कोशिश की, इस माफिया सरकार को हम नहीं छोड़ेंगे।’

इधर रविवार सुबह नवनीत राणा को खार थाने से शिफ्ट करके सांताक्रूज थाने लाया गया। नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को आज सुबह 11 बजे बांद्रा कोर्ट में पेश किया जाएगा। उससे पहले रास्ते, थाने के आसपास और कोर्ट के आसपास भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

navbharat timesKirit Somaiya News: BJP नेता किरीट सोमैया की कार पर खार पुलिस स्टेशन के बाहर शिवसैनिकों ने क‍िया पथराव, चेहरे पर लगी चोट
वैध नहीं नवनीत राणा और रवि राणा की गिरफ्तारी?
रवि और नवनीत राणा के वकील रिजवान मर्चेंट ने दंपती की गिरफ्तारी को गैर कानूनी बताया है। उन्होंने कहा कि एक महाराष्ट्र विधानसभा में विधायक और दूसरा सांसद हैं, चूंकी दोनों जनता के प्रतिनिधि हैं, पुलिस को उनकी गिरफ्तारी से पहले स्पीकर की अनुमति लेनी चाहिए थी लेकिन किसी भी तरह की अनुमती नहीं ली गई। सुप्रीम कोर्ट के अनुसार, धारा 41(A) का नोटिस केस की स्थापना से 14 दिनों के अंदर दिया जाना चाहिए, जो नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि रवि राणा और नवनीत राणा के खिलाफ बॉम्बे पुलिस एक्ट की धारा 153A, 35, 37, 135 के तहत FIR दर्ज की गई है। यह गिरफ्तारी गैर कानूनी, अवैध और असंवैधानिक है।

navbharat times‘गुंडों की पार्टी बनी शिवसेना, महाराष्ट्र में बंगाल जैसी स्थिति पैदा कर रहे CM उद्धव ठाकरे’… अमरावती सांसद नवनीत राणा का हमला
‘महाराष्ट्र को बंगाल और केरल बनाना चाहती है शिवसेना’
इधर महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि किरीट सोमैया पर हमला उन्हें मारने का प्रयास था। यह घटना थाना परिसर में हुई। अब एमवीए सरकार पुलिस के सामने हिंसा का प्रचार कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि शिवसेना सरकार महाराष्ट्र में केरल या बंगाल जैसी स्थिति पैदा करना चाहती है। उन्होंने कहा कि एक दिन पहले मोहित काम्बोज पर भी हमला हुआ था। यदि राज्य प्रशासन पुलिस की मदद से कानून-व्यवस्था की स्थिति को खराब कर देगा, तो भाजपा उसी तरह से जवाबी कार्रवाई करेगी। हमारे कार्यकर्ता चुप नहीं रहेंगे।

navbharat timesनवनीत राणा, हनुमान चालीसा, लाउडस्‍पीकर नहीं, उद्धव ठाकरे के इस डर की वजह बड़ी है?
विवाद में अब तक क्या हुआ?
इस महीने की शुरुआत में रवि राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से अपने आवास पर हनुमान चालीसा का पाठ करने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो वह शनिवार को मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। राणा परिवार ने शुक्रवार को कहा था कि वे उपनगरीय बांद्रा में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ के बाहर शनिवार सुबह नौ बजे हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। लेकिन उनकी इस घोषणा को लेकर शिवसेना कार्यकर्ताओं की तीखी प्रतिक्रिया आई और शनिवार को रवि राणा ने घोषणा की कि वह और उनकी पत्नी अपनी योजना रद्द कर रहे हैं ताकि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने वाले मुंबई दौरे से पहले कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न नहीं हो। हालांकि, राणा दंपति की योजना रद्द करने के बावजूद एक अलग तमाशा उस समय शुरू हो गया जब शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उपनगर खार स्थित नवनीत राणा और रवि राणा के आवास को घेर लिया और कहा कि वे उन्हें तब तक बाहर नहीं आने देंगे जब तक वे उनके लिए मंदिर समान मातोश्री का अपमान करने के लिए माफी नहीं मांगते। इन सबके बीच मुंबई पुलिस ने नवनीत राणा और रवि राणा को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें खार थाने लाया गया। यहां से उन्हें सांताक्रूज थाने शिफ्ट कर दिया गया।



Source link