Naatu Naatu: ‘नाटु नाटु’ पर पुरानी दिल्ली में झूमकर नाचा जर्मनी एंबेसी का स्टाफ, ऑस्कर का मनाया जश्न

german embassy ambassador philipp ackermann joins celebrations over oscar to naatu naatu song of ss 1679190656


ऐप पर पढ़ें

The German embassy in Old Delhi released the Naatu Naatu Dance video: एसएस राजामौली निर्देशित फिल्म आरआरआर का खुमार लोगों पर अब भी चढ़ा हुआ है। फिल्म के साथ ही फिल्म के गाने ‘नाटु नाटु’ को खूब पसंद किया जा रहा है। नाटु नाटु पर कुछ वक्त पहले कोरियाई दूतावास के स्टाफ ने डांस किया था तो वहीं अब इस ट्रेंड को जर्मनी एंबेसी ने आगे बढ़ाया है। जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने स्टाफ के साथ नाटु नाटु पर पुरानी दिल्ली में डांस किया है, जिसका वीडयो काफी पसंद किया जा रहा है।

सिनेमैटिक है फिलिप एकरमैन का ‘नाटु नाटु’ डांस वीडियो

दरअसल अभी तक नाटु नाटु पर जो भी डांस वीडियोज आए हैं, उन में डांस पर ज्यादा फोकस किया गया है, लेकिन जर्मनी के दूतावास ने इसे एक कदम और आगे ले जाने का फैसला किया है। जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने जो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, वो काफी सिनेमैटिक है। ये वीडियो पुरानी दिल्ली में शूट है और डांस से पहले पुरानी दिल्ली की बेहद खूबसूरत झलक दिखाई गई है और उसके बाद पूरा स्टाफ पुरानी दिल्ली की सड़क पर झूमकर नाचता दिखता है।

 

यही है इंडिया का वर्ल्ड फेमस…

वीडियो में दिखता है कि जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन एक रिक्शा से उतरते हैं और दुकानदार से पूछते हैं- ‘यही है इंडिया का वर्ल्ड फेमस?’ इस पर दुकानदार हां कहकर उन्हें जलेबी की एक प्लेट और डंडा देते हैं। डंडे पर नाटु नाटु लिखा होता है। वीडियो के कैप्शन में फिलिप ने आरआरआर के ऑस्कर का जिक्र किया है और साथ ही कोरियाई एंबेसी को शुक्रिया भी कहा है और बाकी एंबेसी के भी वीडियोज देखने की उम्मीद जताई है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में प्यार लुटा रहे हैं।

 



Source link