Multibagger Penny Stocks : 6500% का छप्परफाड़ रिटर्न! इस शेयर ने निवेशकों को बना दिया अरबपति

pic


नई दिल्ली : हर कोई अपने निवेश (Investment) से बेहतर रिटर्न चाहता है। जो लोग अधिक जोखिम ले सकते हैं, वे शेयर बाजार (Share Market) में निवेश करते हैं। लेकिन शेयर बाजार से आप कितने रिटर्न की उम्मीद करते हैं? 10 फीसदी, 20 फीसदी या 50 फीसदी? मल्टीबैगर बनने की उम्मीद वाले शेयरों में आपकी रकम 10 गुना भी हो सकती हैं। अगर कोई स्मॉल कैप या पेनी स्टॉक (Multibagger Penny Stocks) हो, तो रिटर्न और भी बढ़ सकता है। इस साल के टॉप मल्टीबैगर स्टॉक्स में से एक सन्मित इंफ्रा का स्टॉक (Sanmit Infra Share) भी है। इस साल इस शेयर ने अब तक 150 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है। लेकिन इस शेयर के रिटर्न की एक शानदार हिस्ट्री रही है। यह शेयर चार साल में 1.31 रुपये से 85.70 रुपये तक गया है। इस तरह इस शेयर ने निवेशकों को 6,441 फीसदी तक रिटर्न दिया है।

1200 करोड़ है कंपनी का मार्केट-कैप

सन्मित इंफ्रा लिमिटेड का शेयर सोमवार को बीएसई पर 3.56 फीसदी या 2.80 रुपये की गिरावट के साथ 75.95 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 85.70 रुपये है। वहीं, 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 25.54 रुपये है। सोमवार को कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1200.07 करोड़ रुपये है। वहीं, शेयर की फेस वैल्यू एक रुपये है। यह रिफाइनरी एंड मार्केटिंग इंडस्ट्री की कंपनी है।

लगातार नई ऊंचाइयों को छुआ
सितंबर 2019 में सन्मित इंफ्रा शेयर की कीमत 2.96 रुपये प्रति शेयर थी। इसके बाद जुलाई 2021 में इस शेयर की कीमत 8.60 रुपये पर पहुंची। इसके बाद से इस शेयर में जबरदस्त उछाल आई। मार्च 2022 में यह शेयर 40 रुपये पर पहुंच गया। सितंबर 2022 से अक्टूबर 2022 के बीच सिर्फ एक महीने में यह शेयर काफी उछला। इस दौरान यह शेयर 52 रुपये से उछलकर 75 रुपये पर पहुंच गया।
navbharat timesMultibagger Stocks 2022: इस साल इन 5 स्टॉक्स ने निवेशकों को किया मालामाल, दिया 1000 फीसदी से ज्यादा का तगड़ा रिटर्न
निवेशक हुए मालामाल
सन्मित इंफ्रा के शेयर ने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने एक साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपये निवेश किये होते, तो इस साल ऑल टाइम हाई लेवल पर यह रकम 64 लाख रुपये हो जाती।



Source link