मुकेश अंबानी की रिलायंस ने कर्मचारियों को दिया तोहफा, फ्री में ले सकेंगे यह सुविधा

pic


नई दिल्ली: उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) ने अपने मुंबई परिसर में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित किया है। कंपनी के कर्मचारी इस परिसर में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) को मुफ्त में चार्ज कर सकेंगे। कंपनी के मानव संसाधन (एचआर) विभाग ने बुधवार को अपने कर्मचारियों को ई-मेल भेजकर सूचित किया है कि नवी मुंबई परिसर, रिलायंस कॉरपोरेट पार्क (आरसीपी) में जियो-बीपी पल्स ईवी चार्जिंग क्षेत्र बनाया गया है।

कंपनी ने कर्मचारियों से कहा है कि वे इस चार्जिंग क्षेत्र में अपने वाहन नि:शुल्क चार्ज कर सकेंगे। रिलायंस अपने अन्य परिसरों में भी इस तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर सकती है। कंपनी ने कहा कि कर्मचारियों को अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को मुफ्त में चार्ज करने के लिए ‘जियो बीपी पल्स चार्ज’ (Jio-BP Pulse Charge) मोबाइल ऐप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा। ईवी चार्जिंग सेशन शुरू करने के लिए चार्जिंग यूनिट पर क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा।

देश में लगने वाले हैं और 48000 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जर!
इस बीच रेटिंग एजेंसी इक्रा ने कहा है कि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती संख्या के बीच अगले तीन से चार वर्षों में करीब 48,000 अतिरिक्त इलेक्ट्रिक वाहन चार्जर लगाए जा सकेंगे। ऐसा 14,000 करोड़ रुपये के निवेश से किया जाएगा। इक्रा ने रिपोर्ट में कहा कि दोपहिया, तिपहिया और बस श्रेणी में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ने की संभावनाओं के बीच चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार की अहम भूमिका होगी।

अभी देश में 2,000 से भी कम सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन
रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 तक नए वाहनों की बिक्री में दोपहिया श्रेणी में 13 से 15 फीसदी वाहन इलेक्ट्रिक होंगे, तिपहिया वाहनों की श्रेणी में 30 प्रतिशत से अधिक वाहन और बस की श्रेणी में आठ से 10 फीसदी वाहन इलेक्ट्रिक होंगे। रिपोर्ट कहती है कि अभी देश में 2,000 से भी कम सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन हैं और उनमें से भी ज्यादातर चुनिंदा राज्यों में और मुख्य रूप से शहरी इलाकों में हैं।

navbharat timesJio-bp और TVS ने मिलाया हाथ, 2-व्हीलर्स और 3-व्हीलर्स इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बनाएंगे चार्जिंग स्टेशन



Source link