Mukesh Ambani news: टेलिकॉम के बाद अब ग्रीन एनर्जी में भी झंडे गाड़ने की तैयारी में मुकेश अंबानी, जानिए क्या है प्लान

pic


नई दिल्ली: भारत और एशिया के दूसरे सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने 2016 में रिलायंस जियो (Reliance Jio) के जरिए टेलिकॉम सेक्टर में तहलका मचा दिया था। आज रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम प्रोवाइडर कंपनी है। अंबानी अब ग्रीन एनर्जी (Green Energy) सेक्टर में इस सफलता को दोहराना चाहते हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) इसकी पूरी तैयारी कर रही है। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी अगले पांच से सात साल में हरित ऊर्जा क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ने का इरादा रखते हैं। हरित ऊर्जा क्षेत्र में छह लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताने के बाद अंबानी का कहना है कि रिलायंस इस कारोबार में निवेश बढ़ाएगी। यह कारोबार अगले 12 माह में शुरू हो जाएगा।

आरआईएल के चेयरमैन और एमडी अंबानी ने कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट में कहा, ‘अगले 12 महीनों में हरित ऊर्जा मूल्य श्रृंखला में हमारा निवेश धीरे-धीरे शुरू हो जाएगा और यह अगले कुछ वर्षों में बढ़ेगा।’ उन्होंने कहा, ‘यह नया ‘वृद्धि का इंजन’ केवल पांच से सात साल में हमारे सभी मौजूदा वृद्धि के इंजनों को पीछे छोड़ सकता है।’ उल्लेखनीय है कि अंबानी पारंपरिक तेल शोधन और पेट्रोरसायन कारोबार के अलावा अपने व्यापार में विविधता लाने के प्रयास में रिलायंस को स्वच्छ ऊर्जा की ओर ले जा रहे हैं।

navbharat timesMukesh Ambani Salary : मुकेश अंबानी ने लगातार दूसरे साल ली ‘0’ सैलरी, जानिए क्या है इसके पीछे वजह
रिलायंस की योजना
रिलायंस सौर ऊर्जा उत्पादन से लेकर हरित हाइड्रोजन के उत्पादन और उसके वितरण तथा खपत तक के पूरी हरित ऊर्जा मूल्य श्रृंखला के लिए गीगा-कारखानों का निर्माण कर रही है। अंबानी किसी भी कारोबारी बदलाव को जबर्दस्त तरीके से क्रियान्वित करने के लिए जाने जाते हैं। पिछले दशक के दौरान उन्होंने रिलायंस को ऊर्जा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी से उपभोक्ता सेवा क्षेत्र की अग्रणी कंपनी बना दिया है।

navbharat timesMukesh Ambani news: दुनिया के इस मशहूर सुपर लग्जरी ब्रांड को भारत लाएंगे मुकेश अंबानी, जानिए क्या बनाती है कंपनी
अपनी विश्वस्तरीय क्रियान्वयन की क्षमता और कर्ज-मुक्त बही खाते के साथ रिलायंस ने स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में निवेश शुरू कर दिया है। समूह ने गुजरात के जामनगर के धीरूभाई अंबानी हरित ऊर्जा परिसर में चार गीगा-कारखानों का निर्माण शुरू कर दिया है। नई ऊर्जा के क्षेत्र में क्षमता निर्माण के लिए कंपनी ने 5,500 करोड़ रुपये से अधिक का अधिग्रहण और निवेश पूरा कर लिया है।



Source link