कार मार्केट में मुकेश अंबानी ने बढ़ाई हलचल, एमजी मोटर के शेयर खरीदने की तैयारी, जानिए क्या है कंपनी का कारोबार

pic


नई दिल्ली: दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कार मार्केट में हलचल बढ़ा दी है। अंबानी अब पॉपुलर कंपनी एमजी मोटर (MG Motor) का भारतीय बिजनस खरीदने की तैयारी में हैं। इसके जरिए अंबानी अब कार के कारोबार में कदम रख सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीनी कंपनी SAIC के स्वामित्व वाली एमजी मोटर्स भारत में अपने कारोबार को बेचने पर विचार कर रही है। इसके लिए एमजी मोटर देश के कई दिग्गज कारोबारी घरानों से बातचीत कर रही है। इसी में रिलायंस इंडस्ट्रीज भी कार कारोबार खरीदने के लिए आगे बढ़ी है। इस दौड़ में दोपहिया निर्माता हीरो ग्रुप, प्रेमजी इनवेस्ट और जेएसडब्ल्यू ग्रुप भी शामिल है। एमजी मोटर इस साल के आखिर तक इस डील को पूरी कर सकता है। मुकेश अंबानी जिस एमजी मोटर को खरीदने की तैयारी में हैं, उसकी शुरुआत कैसे हुई थी। कंपनी का कारोबार कितना बड़ा है। आइए आपको बताते हैं।

navbharat timesटाटा ग्रुप की इस कंपनी का शेयर बना रॉकेट, रेखा झुनझुनवाला ने एक दिन में कमाए 300 करोड़, आगे भी उछाल के संकेत

क्या है एमजी मोटर

एमजी मोटर पर चीन की दिग्गज आटाेमोबाइल कंपनी SAIC का मालिकाना हक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलायंस चीनी कार कंपनी एमजी मोटर के भारतीय बिजनस को खरीद सकती है। एमजी मोटर्स भारत में अपने कार बिजनस में मेजॉरिटी स्टेक बेचना चाहती है। एमजी मोटर भारत, जिसे अक्सर मॉरिस गैरेज के रूप में स्टाइल किया जाता है। यह चीनी ऑटोमोटिव दिग्गज एसएआईसी मोटर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की भारतीय सहायक कंपनी है। साल 2017 में सहायक कंपनी की स्थापना की गई थी। एमजी मोटर इंडिया के पास मौजूदा समय में देश के करीब 50 शहरों में 65 से ज्यादा शोरूम का नेटवर्क है।

navbharat timesTim Cook: स्ट्रॉन्ग ग्रोथ से बड़े बदलाव की ओर भारत…ऐपल के सीईओ टिम कुक हुए इंडियन इकॉनमी के मुरीद

एमजी मोटर क्यों बेच रही हिस्सेदारी

एमजी मोटर बड़ी हिस्सेदारी बेच रही है। इसका मतलब एमजी मोटर इंडिया अपनी 50 फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रही है। अगर ये सौदा पूरा होता है तो एमजी मोटर के भारतीय कारोबार पर रिलायंस का कब्जा हो जाएगा। दरअसल एमजी मोटर को अपने धंधे को आगे बढ़ाने के लिए पैसों की जरूरत है। इसलिए वो भारत में अपनी ज्यादातर हिस्सेदारी बेचना चाहती है।



Source link