Mosquito Repellent:इन नेचुरल तरीकों से भगा सकते हैं घरों के मच्छर

1b7e4eb26b60e24caadb2fd2a0bdb36a1661336224268435 original


Make Mosquito Repellant: मानसून(Monsoon) मौसम में मच्छरों से बचने के लिए हम क्या नहीं करते. इसके लिए साफ सफाई तो जरूरी है ही साथ ही आप मच्छरों को भगाने के लिए क्वॉइल या लिक्वड मशीन का भी इस्तेमाल करते हैं. आपको बता दें कि ये केमिकल और रासायनिक पदार्थ में इस्तेमाल की गई सभी सामग्री सेहत के लिए जानलेवा साबित हो सकती हैं. इससे लंग कैंसर होने तक का खतरा हो सकता है. आप मच्छरों से बचने के लिए इनका इस्तेमाल तो कर लेते हैं पर यह आपके सेहत को कई प्रकार से नुकसान पहुंचा रही होती है. इसलिए आज हम आपको होम रेमिडी वाले मॉस्किटो रिपेलेंट(Mosquito Repellant) बनाने के तरीके बता रहे हैं, जो बड़े ही आसानी से आपके घरों से मच्छरों को भगा सकते हैं साथ ही यह आपके सेहत को भी किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाएगा. आइए जानते हैं इन्हें बनाने का तरीका.

मॉस्किटो रिपेलेंट बनाने का तरीका 

लेमनग्रास ऑयल और मेंहदी तेल का करें इस्तेमाल
इन दोनों तेल को मिलाकर स्प्रे बनाने के लिए स्प्रे बोतल में उबले हुए पानी और वोदका के साथ 60 मिलीलीटर जैतून का तेल या नारियल का तेल को लेमनग्रास तेल की 10 ड्रॉप और मेंहदी के तेल की 10 डा्रॅप को साथ में मिलाएं.

लैवेंडर, वेनिला और नींबू का रस 
मच्छरों को भगाने के लिए इनका उपयोग किया जा सकता है. उबले हुण्एण्ए पानी के साथ स्प्रे बोतल में 10 ड्रॉप लैवेंडर ऑयल, 4 बड़े चम्मच वनिला का अर्क और 4 बड़े चम्मच नींबू का रस मिला लें. अब इस मिश्रण का स्प्रे बोतल में इस्तेमाल करें.

नीम और नारियल तेल
नीम मच्छरों को दूर भगाने में लाभकारी है. नीम और नारियल का तेल मिलाकर स्प्रे बोतल में रखें. इससे भी मच्छर भाग जाते हैं. स्प्रे बोतल में 10 ड्रॉप नीम का तेल और 30 मिली नारियल का तेल  उबले हुए पानी और वोदका को सभी चीजों को एक साथ मिलांए और स्प्रे कर इसका इस्तेमाल मच्छरों को भगाने के लिए करें.

ये भी पढ़ें:Cancer in India: PM मोदी की देश को सौगात ताकि इलाज के लिए विदेश न जाना पड़े, इतना है कैंसर से मौत का आंकड़ा

Tears and Cry Facts: किसी को कम, किसी को ज्यादा आंसू आते हैं, क्या आपको पता है इसका असली कारण

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link