Monsoon Update: आसमान से बरस रही बर्बादी, अब अगले तीन दिन इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश – Times Bull

IMD 3


नई दिल्लीः मानसूनी बारिश की विदाई का सिलसिला शुरू होने लगा है, कई राज्यों में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है। यूपी सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश देखने को मिल रही है, जिससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है। पूर्वोत्तर राज्यों में मानसूनी बारिश का दौर अभी भी जारी है, जिससे कुछ इलाकों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। बाढ़ से बचने के लिए एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं। दक्षिणी भारत में भी बारिश से स्थिति अभी भी भयावह बनी हुई है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के तमाम इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

  • होगी आफत की तेज बारिश

आईएमडी के मुताबिक, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। तेलंगाना में 21 सितंबर, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 21 सितंबर, छत्तीसगढ़ और मराठवाड़ा में 22 सितंबर, विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश में 23 सितंबर, पश्चिमी मध्य प्रदेश में 22 और 23 सितंबर और मध्य महाराष्ट्र में 21 और 22 सितंबर को गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

  • इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश

आईएमडी के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 21 व 22 सितंबर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 20 व 21 सितंबर को मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। वहीं, अरुणाचल प्रदेश में 21 से 24 सितंबर, असम और मेघालय में 21 से 23 सितंबर, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है।



Source link