मोबाइल टिप्स: बिना अपना असली नंबर बताए किसी को भी कर सकते हैं कॉल या मैसेज, ये रहा तरीका

mobile call new 1646111648


आज के समय में हम टेक्नोलॉजी के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। जो चीजें एक समय में हमें नामुमकिन सी लगती थी, अब वही चीजें एक क्लिक में पूरी हो जाती हैं। वहीं, अब हम चिट्ठियों के जमाने से निकलकर मोबाइल के समय में जी रहे हैं। किसी को भी देश-विदेश में कॉल करना हो, तो बस एक नंबर ही डायल करना पड़ता है। वहीं, मैसेज भी हम सेकंडों में भेज सकते हैं। वहीं, तकनीक के इस दौर में कुछ भी नामुमकिन नहीं रहा और इससे तकनीक ने हमारी निजता को भी बनाए रखा है। तभी तो अगर आप चाहते हैं कि आप किसी को कॉल या मैसेज करें, और उसे आपका मोबाइल नंबर भी पता न चले, तो ऐसा मुमकिन है। जी हां, ऐसा हो सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि ये होगा कैसे। आप इस बारे में अगली स्लाइड्स में जान सकते हैं… 

करना होगा ये काम:-

स्टेप 1

  • अगर आप किसी को भी बिना अपना नंबर बताए मैसेज या कॉल करना चाहते हैं, तो आपको अपने एंड्रॉयड मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर पर जाना है। फिर यहां से आपको ‘Text Me’ नाम की एप को डाउनलोड करना है और फिर इस एप को इंस्टॉल करना है।

स्टेप 2

  • अब यहां वो मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करें, जिस नंबर को आप अपने असली नंबर के बदले दिखाना चाहते हैं। ऐसा करने के बाद आप अपने मोबाइल नंबर से जिसे भी कॉल करेंगे, उसे आपका नंबर नहीं बल्कि एप पर दर्ज किया नंबर नजर आएगा।
  • वहीं, आपके द्वारा भेजा गया नंबर भी सामने वाले को एप पर रजिस्टर नंबर से ही जाएगा। इस एप की खासियत ये है कि इस एप में आप एक साथ कई नंबरों का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको शुल्क देना होता है।

मुफ्त कॉल भी होती है एप से

  • वहीं, अगर आप मुफ्त में किसी को कॉल करना चाहते हैं, तो आप इस एप की मदद से वो फ्री में कर सकते हैं। वहीं, मुफ्त में इससे मैसेज भी भेजा जा सकता है। हालांकि, फिलहाल ये सेवा कुछ ही देशों में उपलब्ध है।



Source link