MG करने जा रही धमाका, सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी लॉन्च, जबरदस्त माइलेज से है लैस – Times Bull

mg car


नई दिल्लीः देशभर में इन दिनों धांसू कंपनियां नई-नई गाड़ियों की लॉन्चिंग करने के लिए काम कर रही है। दूसरी ओर फेस्टिव सीजन चल रहा है, जिसमें गाड़ियों की खूब बिक्री हो रही है। पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे निपटने को सरकार बड़े-बड़े कदम उठा रही है। कंपनियां अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों की लॉन्चिंग के लिए काम कर रही हैं, जिसका आप आसानी से फायदा उठा सकते हैं।

धांसू कंपनियों में गिने जाने वाली एमजी जल्द ही इलेक्ट्रिक कार करने की तैयारियों में जुटी है, जिसे ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है। इस कार में तमाम ऐसे फीचर्स शामिल किए गए हैं, जो बाकी गाड़ियों से अलग हैं। कार मात्र 3 मीटर लंबी होगी। बस लोगों को अब लॉन्चिंग का इंतजार है। सूत्रों से मिली जानकारी के लिए मुताबिक, इस कार को जून 2023 तक लॉन्च किये जाने की उम्मीद है। MG की ये इलेक्ट्रिक कार Wuling Air EV पर बेस्ड होगी।

  • जानिए कार की खासियत

एमजी कंपनी की कार में कई ऐसी खूबियां दी गई हैं, जो लोगों का दिल जीतने के लिए काफी हैं। फाईनेंशियल ईयर खत्म होने से पहले भारत में नई एंट्री-लेवल ईवी लेकर आएगी। नए मॉडल को खास तौर से भीड़-भाड़ वाले शहरी इलाकों के लिए बनाया जा रहा है। इसकी बैटरी को लोकल कंडीशन के हिसाब से तैयार किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक कार में बड़ी टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस कनेक्टिविटी और कई हाई-एंड खूबियां भी दी गई हैं।

– इस गाड़ी से होगा मुकाबला

कंपनी के मुताबिक, माना जा रहा है कि MG की इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 10 लाख रुपये से शरू होगी। गाड़ी का मुकाबला टाटा टियागो इलेक्ट्रिक से होने की उम्मीद लगाई जा रही है। हाल ही में टाटा ने टियोगा EV को लॉन्च किया है, जो देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार भी है। इसकी शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये है। टियोगा EV सिंगल चार्ज पर 315 किलोमीटर की रेंज देगी।




Source link