Neena Gupta: अवॉर्ड लेते हुए क्यों कंफ्यूज हुईं नीना गुप्ता? मसाबा गुप्ता ने शेयर किया मां का मजेदार वीडियो

neena gupta filmafe ott awards masaba masaba panchayat 1671759052


ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने बीते कुछ वक्त में कई दमदार परफॉर्मेंसेस से दर्शकों का दिल जीता है। जिसके चलते वो अलग अलग अवॉर्ड शो में खूब नॉमिनेट भी हुई हैं, लेकिन यही बात उनके लिए हाल ही में कंफ्यूजन की वजह बन गई और वो स्टेज पर पहले एंबेरेस हुईं और फिर खूब हंसी भीं। दरअसल फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स (Filmafe OTT awards) के दौरान नीना गुप्ता को इस बात का कंफ्यूजन हो गया कि उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड कौनसी सीरीज के लिए मिला है, जब उन्होंने स्पीच शुरू की तो दर्शकों ने टोका। वहीं इस पूरे वाक्ये का मजेदार वीडियो मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने शेयर किया है।

क्या है पूरा वाक्या

हाल ही में नीना गुप्ता को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड मिला। ऐसे में स्टेज पर पहुंची नीना ने अवॉर्ड लेने के बाद कहा, ‘ये मुझे मसाबा के लिए मिला है न… मसाबा मसाबा। तो सबसे मजेदार बात ये  है कि मसाबा मसाबा में, अगर मैं गलत नहीं तो, मैं और मसाबा दोनों नॉमिनेट हुए हैं एक दूसरे के खिलाफ। ओके?’ नीना गुप्ता के इतना कहने के बाद दर्शकों ने कुछ कहा और माहौल ही बदल गया।

 

अरे मैंने किसके लिए जीता है अवॉर्ड…

दरअसल नीना गुप्ता की इस स्पीच के दौरान दर्शक में मौजूद एक महिला और उसके बाद कई अन्य लोगों ने कहा कि ये अवॉर्ड उन्हें पंचायत 2 के लिए मिला है। ये सुनकर नीना गुप्ता कहती हैं- ‘अरे मैंने किसके लिए जीता है, पहले बताओ मुझे।’ इस पर शो के होस्ट मनीष पॉल मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि नीना जी को इतने नॉमिनेशन्स मिले हैं कि वो कंफ्यूज हो गई हैं। वहीं शो की को होस्ट गौहर खान, नीना को स्टार बताती हैं।

मैंने तो बहुत गड़बड़ कर दी आज….

इसके बाद मनीष कंफर्म करते हैं कि नीना गुप्ता को ये अवॉर्ड पंचायत 2 के लिए मिला है। जिस पर नीना गुप्ता पीछे स्क्रीन की ओर इशारा करते हुए कहती हैं, ‘लेकिन इस में तो मसाबा मसाबा…, अच्छा पंचायत के लिए जीता है। ओ माय गॉड।मैं चाहती हूं कि मैं दोनों के लिए जीतूं, ऐसा तो हो नहीं सकता। लेकिन ठीक है। हो सकता है कि मसाबा का चांस है अभी मसाबा मसाबा में। मम्मी तो हूं ही न। थैंक्यू… मैंने तो बहुत गड़बड़ कर दी आज, कोई बात नहीं। तो ये अवॉर्ड मुझे पंचायत के लिए मिला है।’

 



Source link