Mandali Reunion Party Pics । Abdu Rozik ने मंडली के लिए होस्ट की पार्टी, MC Stan को छोड़कर शामिल हुए सभी सितारें


पार्टी में एमसी स्टेन को छोड़कर मंडली के बाकी सभी सदस्य यानि शिव ठाकरे, साजिद खान, निमरित कौर अहलूवालिया और सुम्बुल तौकीर खान शामिल हुए। इनके अलावा बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट श्रीजिता डे अपने बॉयफ्रेंड के साथ और सौंदर्या शर्मा भी पार्टी में पहुंची थी।

बिग बॉस 16 के सबसे चर्चित चेहरों में से एक अब्दु रोज़िक ने शनिवार शाम अपने मंडली के दोस्तों के लिए मुंबई में एक पार्टी होस्ट की थी। इस पार्टी में एमसी स्टेन को छोड़कर मंडली के बाकी सभी सदस्य यानि शिव ठाकरे, साजिद खान, निमरित कौर अहलूवालिया और सुम्बुल तौकीर खान शामिल हुए। इनके अलावा बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट श्रीजिता डे अपने बॉयफ्रेंड के साथ और सौंदर्या शर्मा भी पार्टी में पहुंची थी। इस दौरान सभी बिग बॉस के सभी प्रतियोगियों ने मीडिया से बातचीत की और कैमरों के सामने एक-दूसरे के साथ जमकर मस्ती करते भी नजर आए।

15520320489 0 Sreejita De

अब्दु रोज़िक, शिव ठाकरे, साजिद खान, निमरित कौर अहलूवालिया, सुम्बुल तौकीर खान, श्रीजिता डे और सौंदर्या शर्मा पार्टी में पहुंचते ही सबसे पहले एक-दूसरे से मिले और फिर मीडिया से रूबरू हुए।

15524891597 0 Abdu Rozik

इस दौरान सभी ने साथ में मिलकर तस्वीरें भी क्लिक कराई। पार्टी के अंदर की भी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

15523531652 0 Mandali

लुक की बात करें तो निमृत काले और सफेद रंग का वन-शोल्डर जंपसूट पहनकर पार्टी में पहुंची थी। श्रीजिता डे एनिमल प्रिंट के जंपसूट में नजर आईं। सुम्बुल ने पार्टी के लिए नीले रंग की मिनी ड्रेस का चुनाव किया था।

15521825228 0 Sajid Khan

वहीं दूसरी तरफ शिव ब्राउन और वाइट चेक की शर्ट के साथ ब्लैक जीन्स पहने नजर आए। अब्दु हमेशा की तरह अपने कूल लुक में स्पॉट हुए और साजिद सिंपल जीन्स और टीशर्ट पहनकर पार्टी में पहुंचे थे।



Source link