राहुल गांधी के वायरल वीडियो के समर्थन में उतरीं महुआ मोइत्रा, स्वरा भास्कर, तस्लीमा नसरीन

1 3 1651571199


India

oi-Ankur Singh

|

Google Oneindia News
loading

नई दिल्ली, 04 मई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल एक नाइट क्लब में पार्टी कर रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद राहुल गांधी पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। इस बीच टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने राहुल गांधी का समर्थन किया है। महुआ ने ट्वीट करके लिखा आखिर धरती पर किसी को क्या मतलब कि राहुल गांधी या कोई और नाइट क्लब या फिर शादी में शामिल हो रहा है। भाजपा ने निशाना साधते हुए महुआ मोइत्रा ने कहा कि बीमार भाजपा के ट्रोल्स को वही करना चाहिए जिसमे वह सबसे अच्छे हैं, वो बीयर और चाय के साथ दोहरी जिंदगी जिएं।

Rahul gandhi

इसे भी पढ़ें- हार्दिक पटेल को मनाने में जुटी कांग्रेस, राहुल गांधी ने की बातइसे भी पढ़ें- हार्दिक पटेल को मनाने में जुटी कांग्रेस, राहुल गांधी ने की बात

शादी में जाना कोई अपराध नहीं
गौर करने वाली बात है कि राहुल गांधी का वीडियो सामने आने के बाद भाजपा के कई नेताओं ने उनके इस वीडियो को शेयर करते हुए उनपर तंज कसा था। हालांकि इस वीडियो पर कांग्रेसे की ओर से सफाई देते हुए कहा गया है कि राहुल गांधी अपने दोस्त की शादी में शिरकत करने गए थे। पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी नेपाल में अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए गए थे। इत्तेफाक से उनकी दोस्त पत्रकार है। शादी में शामिल होना हारी संस्कृति और सभ्यता का हिस्सा है। देश में भी शादी में शामिल होना अपराध नहीं है। हो सकता है कि पीएम मोदी या भाजपा बाद में शादी में शामिल होना गैरकानूनी कर दे। वो कह सकते हैं कि यह अपराध है।

पत्रकार का पुराना ट्वीट वायरल
नेपाल के काठमांडू पोस्ट के अनुसार राहुल गांधी सुनमिना उदास की शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। वह सीएनएन की पूर्व पत्रकार हैं, उनकी शादी निमा मार्टिन शेरपा से हो रही है। शादी का कार्यक्रम मंगलवार को होना था। शादी के बाद 5 मई को हयात रीजेंसी होटल में रिसेप्शन होगा। बता दें कि सुनमिना के पिता म्यांमार में नेपाल के राजदूत रह चुके हैं। राहुल गांधी का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, सुनमिना उदास का पुराना ट्वीट भी वायरल होने लगा जिसमे उन्होंने नेपाल के नए मैप का समर्थन किया था, जिसमे भारत के हिस्से को नेपाल का दिखाया गया था।

तस्लीमा नसरीन, स्वरा भास्कर ने किया समर्थन
वहीं राहुल गांधी का तस्लीमा नसरीन ने भी समर्थन किया, उन्होंने ट्वीट करके लिखा इसमे कुछ भी गलत नहीं है अगर नेता नाइट क्लब जाते हैं, यह संसद में पोर्न देखने से कहीं बेहतर है। वहीं कांग्रेस कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने अटल बिहारी वाजपेयी का पुराना फोटो शेर किया और लिखा, एक बार भारत में पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी भी ड्रिंक टोस्ट करते हुए दिखे थे और वो भी पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की पत्नी के साथ और उस वक्त कोई विवाद नहीं हुआ था। वह अलग समय था। बॉलीवुड की अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी राहुल गांधी के समर्थन में ट्वीट करके लिखा गोदी मीडिया नशे में है।

English summary

TMC MP Mahua Moitra Swara Bhaskar Taslima Nasreen supports Rahul Gandhi on his viral video.

Story first published: Wednesday, May 4, 2022, 7:56 [IST]



Source link