Mahabharat:10 पार्ट्स में महाभारत बनाएंगे राजामौली, आरआरआर एक्टर्स राम चरण-जूनियर एनटीआर की कास्टिंग पर कहा ये

ss rajamouli talks about his dream project mahabharat and rrr actors ram charan and jr ntr casting 1683764346


ऐप पर पढ़ें

आरआरआर (RRR) और बाहुबली (Bahubali) जैसी फिल्मों से ग्लोबली दम दिखाने वाले फिल्ममेकर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की अपकमिंग फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस बीच राजामौली ने उनके ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत पर रिएक्शन दिया है। राजामौली ने कहा है कि अगर वो महाभारत (Mahabharat) बनाते हैं तो इसे कम से कम 10 पार्टस में बनाएंगे, तब ही इसके साथ इंसाफ हो पाएगा। राजामौली का कहना है कि वो असली महाभारत को अपने तरीक से स्पिन देंगे और स्क्रिप्टिंग के बाद ही कास्टिंग का सोचेंगे।

10 पार्ट्स में बनेगी महाभारत

आरआरआर से जुड़े एक इवेंट में राजामौली ने महाभारत पर बात की। राजामौली ने कहा, ‘अगर मैं महाभारत बनाने का फैसला करता हूं तो मुझे करीब एक साल सिर्फ इसके वर्जन पढ़ने में वक्त लगेगा, जो भी इस देश में मौजूद हैं। अभी तो मैं सिर्फ ये कह सकता हूं कि ये शायद 10 पार्ट की एक फिल्म बनेगी।’ जब राजामौली से ये पूछा गया कि क्या वो जल्दी ही इस पर काम शुरू करने वाले हैं तो उन्होंने कहा, ‘हर एक फिल्म जो मैं बनाता हूं, मुझे लगता है कि मैं महाभारत बनाने के लिए कुछ सीख रहा हूं। तो महाभारत मेरा सपना है और हर कदम उसकी ओर बढ़ रहा है।’

अलग अंदाज में महाभारत दिखाएंगे राजामौली

आरआरआर के प्रमोशन के दौरान राम चरण ने महाभारत के बारे में पूछा था कि क्या वो अपने आरआरआर एक्टर्स को दोबारा कास्ट करना चाहेंगे? इस पर राजामौली ने कहा था, ‘महाभारत के जो किरदार मैं लिखूंगा, वो ऐसे नहीं होंगे जो आपने कभी देखे या सुने होंगे। मैं महाभारत को अपने ही अंदाज में दिखाऊंगा। महाभारत की कहानी तो वही रहेगी लेकिन किरदारों का अंदाज और आपसी रिलेशनशिप जोड़ा जाएगा।’

आरआरआर एक्टर्स की कास्ट पर क्या बोले राजामौली

वहीं राम चरण और जूनियर एनटीआर को फिल्म में लेने पर उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि लोगों ने लिस्ट बना कर रखी है कि किसे महाभारत में कौनसा किरदार निभाना चाहिए, लेकिन मैं ये तब करूंगा, जब मैं मेरी महाभारत के किरदारों को लिख लूंगा।’ गौरतलब है कि आरआरआर और बाहुबली को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस परभी कमाल दिखाया था।



Source link