श्रीराम नेने संग शादी के बाद आसान नहीं थी माधुरी दीक्षित की जिदंगी, कहा- जरूरत पर आप नहीं होते थे


ऐप पर पढ़ें

80 और 90 के दशक में माधुरी दीक्षित ने हिंदी सिनेमा पर राज किया। उस वक्त वह कई एक्टर्स से ज्यादा पैसे लेती थीं। 1999 में डॉ श्रीराम नेने से शादी के बाद वह अमेरिका शिफ्ट हो गई थीं। श्रीराम नेने पेशे से डॉक्टर हैं। उनके दो बच्चे अरिन नेने और रेयान नेने हैं। अमेरिका जाकर माधुरी परिवार में बिजी हो गई थीं। जब बच्चे बड़े हुए तो वह और उनके पति वापस भारत लौट आए। जिसके बाद से वह फिर से एक्टिंग में सक्रिय हुईं। अब माधुरी ने शादी के बाद के अपने सफर के बारे में बताया। 

शादी के अनुभवों पर बोलीं माधुरी

माधुरी ने श्रीराम नेने के यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘आप लोगों का जिस तरह का समय रहता है वह काफी मुश्किलों भरा होता है। चाहे वह दिन हो रात हो और फिर चाहे कॉल शेड्यूल हो, कभी आपका हर दूसरा दिन कॉल पर बीतता है, कभी ऐसा होता है कि आप शायद छोड़ सकते हैं और कभी कॉल पर होते हैं।‘ माधुरी आगे कहती हैं, ‘यह मुश्किल होता है क्योंकि आप बच्चों को देख रहे हैं, उन्हें स्कूल ले जा रहे हैं, उन्हें वापस ला रहे हैं और इस तरह की अन्य चीजे हैं। इसके साथ टाइमिंग एक चीज है। कभी जरूरत है लेकिन आप वहां पर नहीं  हैं क्योंकि आप हॉस्पिटल में हैं। कभी मैं बीमार हूं और आपको किसी और की देखभाल करनी है। ये सब चीजें हैं।‘ 

‘खूबसूरत सा सफर रहा‘

माधुरी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह भी बहुत खुशी की बात है और मैं हमेशा आप पर बहुत गर्व महसूस करती थी क्योंकि जब भी मैंने देखा कि आप उन मरीजों के बारे में बहुत परेशान हैं जिन्हें आप देख रहे हैं या फिर उनके अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं। मुझे पता है आप दिल से बहुत अच्छे हैं, आप एक अच्छे इंसान है। एक शादी में अपने पार्टनर को जानना जरूरी है।‘ माधुरी ने अपनी शादी को एक ‘खूबसूरत सा सफर‘ बताया। उन्होंने कहा, ‘हमारे बीच एक समझदारी भरी पार्टनरशिप है और हमने यह हमेशा सुनिश्चित किया कि बच्चों की देखभाल की जाए, हमेशा उन्हें प्यार किया जाए। कई बार ऐसा होता है कि जब यह मुश्किल होता है लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जब हम जानते हैं कि हम जो भी कर रहे हैं वह अच्छे के लिए है और यही तो हम दोनों चाहते हैं।‘ 

‘और बेहतर इंसान बनी‘

शादी के बाद की जिंदगी पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘शादी के बाद मैंने अपनी जिंदगी जी क्योंकि हम बाहर गए। हमने बहुत यात्राएं कीं और हमने बहुत सी एडवंचर स्पोर्ट्स किए जो मैंने पहले कभी नहीं किए थे। इससे मेरी जिंदगी और समृद्ध हुई और मैं और बेहतर इंसान बनी।‘ 

इस फिल्म में दिखीं

माधुरी की पिछली फिल्म ‘मजा मा‘ थी जो प्राइम वीडियो पर रिलीज हई। फिल्म को आनंद तिवारी ने निर्देशित किया। माधुरी के अलावा इसमें गजराज राव, ऋत्विक भौमिक, बरखा सिंह, सृष्टि श्रीवास्तव, रंजीत कपूर, शीबा चड्ढा और सिमोन सिंह हैं।

 



Source link