LPG rate today: आज से महंगा हो गया गैस कनेक्शन, जानिए अब कितनी हो गई है कीमत

pic


नई दिल्ली: महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को आज से एक और झटका लगने जा रहा है। आज से नया रसोई गैस कनेक्शन (New LPG connection) लेना महंगा हो गया है। घरेलू पेट्रोलियम कंपनियों ने अपने लेटेस्ट रिवीजन में नए गैस कनेक्शन के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट (security deposit) की राशि बढ़ा दी है। बढ़ी हुई कीमतें 16 जून यानी आज से ही प्रभावी हो गई हैं। इस बढ़ोतरी के बाद अब आपको 14.2 किलो का नया सिलिंडर लेने के लिए 2200 रुपये खर्च करने होंगे। पहले इसकी कीमत 1450 रुपये थी। यानी इसमें 750 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसी तरह दो सिलिंडर लेने के लिए अब 4400 रुपये देने होंगे। इसका मतलब है कि ग्राहक को 14.2 किलो के दो सिलिंडर लेने के लिए 1500 रुपये अधिक देने होंगे।

इसी तरह ग्राहकों को अब नया गैस कनेक्शन लेते समय रेगुलेटर के लिए भी ज्यादा रुपये खर्च करने होंगे। अब इसकी कीमत बढ़कर 250 रुपये कर दी गई है। पहले इसकी कीमत 150 रुपये थी। यानी इसकी कीमत में 100 रुपये का इजाफा किया गया है। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने साथ ही पांच किलो के सिलेंडर यानी छोटू की सिक्योरिटी डिपॉजिट की राशि भी बढ़ा दी है। इसके लिए अब 800 रुपये की जगह 1150 रुपये चुकाने होंगे। इस तरह इसकी कीमत में साढ़े तीन सौ रुपये का इजाफा किया गया है। इसी तरह नए कनेक्शन के साथ मिलने वाले पाइप और पासबुक के लिए भी अब क्रमशः 150 रुपये और 25 रुपये चुकाने होंगे।

navbharat timesLPG Price Hike: महंगाई की मार, दिल्ली में भी घरेलू गैस सिलेंडर 1000 रुपये के पार, जानिए अब कितना पहुंच गया रेट
नए कनेक्शन के लिए कितनी चुकानी होगी कीमत
दिल्ली में 14.2 किलो वजन वाले गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 1003 रुपये है। इस पर आपको 2200 रुपये की सिक्योरिटी राशि देनी होगी। रेगुलेटर के लिए 250 रुपये, पासबुक के लिए 25 रुपये और पाइप के लिए 150 रुपये देने होंगे। इस हिसाब से देखा जाए तो पहली बार गैस सिलेंडर के लिए आपको 3,628 रुपये खर्च करने होंगे। अगर आप दो सिलिंडर लेते हैं तो यह राशि 5828 रुपये होगी। इसमें चूल्हे की कीमत शामिल नहीं है।



Source link