LPG Price today: नेचुरल गैस की कीमत बढ़ी लेकिन सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, जानिए अब कितनी रह गई है कीमत

pic


नई दिल्ली: एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) के नए रेट जारी हो गए हैं। रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन कमर्शियल गैस सिलेंडर (commercial gas cyliner) की कीमत में कमी की गई है। 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर आज से 25.50 रुपये सस्ता हो गया है। इस कटौती के बाद दिल्ली में इसकी कीमत 1859.50 रुपये रह गई है। इससे पहले यह 1885 रुपये में मिल रहा था। लगातार छठे महीने कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कमी की गई है। मई में इसकी कीमत 2354 रुपये पर पहुंच गई थी लेकिन उसके बाद से इसमें लगातार कटौती की गई है। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कमी होने से बाहर खाना-पीना सस्ता हो सकता है। होटल, रेस्त्रां और ढाबों में इसका इस्तेमाल होता है।

कोलकाता में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत अब 1959.00 रुपये रह गई है जो पहले 1995.50 रुपये थी। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत घटकर 1811.50 और चेन्नई में 2009 रुपये रह गई है। हालांकि 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसकी कीमत में छह जुलाई को 50 रुपये का इजाफा हुआ था। दिल्ली में 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1053 रुपये, मुंबई में 1052.50 रुपये, कोलकाता में 1079 रुपये और चेन्नई में 1068.50 रुपये में मिल रहा है। मई में इसकी कीमत दो बार बढ़ी थी। सात मई को रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ाई गई थी।

navbharat timesLPG cylinder price hike: महंगाई की मार, एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये महंगा, जानिए अब कितनी पहुंच गई है कीमत
नेचुरल गैस की कीमत बढ़ी
बीच वैश्विक स्तर पर एनर्जी की कीमतों में उछाल के साथ प्राकृतिक गैस की कीमतों (Natural gas price hiked) में शुक्रवार को 40 प्रतिशत की रिकॉर्ड बढ़ोतरी कर दी गई। इससे देश में बिजली उत्पादन, उर्वरक बनाने और वाहन चलाने में इस्तेमाल होने वाली गैस महंगी हो जाने की आशंका है। तेल मंत्रालय के पेट्रोलियम योजना एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ (PPAC) की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, पुराने गैस क्षेत्रों से उत्पादित गैस के लिए भुगतान की जाने वाली दर को मौजूदा 6.1 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (MBTU) से बढ़ाकर 8.57 डॉलर प्रति एमबीटीयू कर दिया गया है।

new rate

कच्चे तेल की कीमत
रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के कारण अंतराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में काफी उछाल आई थी। एक समय यह 139 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया था। इस कारण दुनियाभर में ईंधन की कीमत रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी। हालांकि हाल के दिनों में इसमें गिरावट आई है और अभी यह 90 डॉलर के आसपास ट्रेड कर रहा है। हालांकि अपने यहां पेट्रोल और डीजल की कीमत में लंबे समय से कोई बदलाव नहीं हुआ है।



Source link