Lock Upp: मुनव्वर फारूकी ने बताया कैसे बीते थे जेल में दिन, कहा- ‘एक ही चीज है जो वहां पॉसिबल नहीं है…’

1646493506


स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी इन दिनों कंगना रनौत के कैदी बनकर शो ‘लॉकअप’ में नजर आ रहे हैं। शो में उन्होंने अभी तक अपना अच्छा खेल दिखाया है। बीते दिन जब करण कुंद्रा जेलर बनकर आए तो उन्होंने मुनव्वर की तारीफ की और बताया कि वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। टास्क के दौरान वह अपनी टीम को एक तरह से लीड करते हुए दिखे इस वजह से भी वह शो में छाए हुए हैं। असल जिंदगी में मुनव्वर 1 महीने से ज्यादा वक्त तक जेल में थे। ‘हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान’ के आरोप में उन्हें बीते साल गिरफ्तार किया गया था। मुनव्वर ने अब अपने जेल के दिनों की कई बातें शेयर की हैं।

जेल के दिनों को मुनव्वर ने किया याद


शो में मुनव्वर वॉक कर रहे होते हैं तभी वे कैमरे की ओर आते हैं और बताते हैं कि जेल में सबसे मुश्किल क्या होता है। उन्होंने कहा, ‘जेल में हम लोग वॉक करते थे समय बिताने के लिए। एक छोटा सा बैरेक था तो बच-बचके वॉक करते थे क्योंकि अगर किसी को धक्का लग गया फिर तो गए। सुबह हम लोग वॉक करते थे… ठंड का मौसम 5-6 डिग्री टेम्परेचर… नंगे पैर रहते थे, वहां थोड़ी ना जूते-वूते, सुबह 7 बजे से वॉक करते थे 3-4 घंटे तक वॉक करते थे। 

पढ़ें: KGF 10 Facts: 250 करोड़ कमाने वाली पहली कन्नड़ फिल्म, आधी शूटिंग खत्म होने पर बर्बाद हो गया था पूरा सेट

वक्त गुजारना सबसे मुश्किल


‘एकदम थककर पैर पत्थर जैसे हो गए लगता था 3-4 घंटे हो गए.. जब घड़ी में देखो तो केवल 45 मिनट बीतते थे। टाइम नहीं गुजरता था उधर… क्योंकि दिमाग में बहुत सी चीजें चलती हैं। आप जब परेशान होते हैं, इस लेवल तक परेशान होते हैं तो हर एक सेकेंड दिमाग में बहुत कुछ चलता रहता है। वक्त नहीं गुजरता। एक ही चीज है वहां करना होता है… वक्त गुजारना और एक ही चीज है जो वहां पॉसिबल नहीं है… वक्त गुजारना।‘ अपनी बात कहने के बाद मुनव्वर कैमरे के आगे से चले जाते हैं।  

 



Source link