लिपस्टिक लगाने के बाद फट जाते हैं होठ? इन बातों का रखें ध्यान

8147cbc73362677663365b516d063699 original


सर्दियों में फटें होठों की समस्या का सामना सभी करते हैं. कई बार फटें होठों का कारण मौसम नहीं बल्कि, आपके द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे प्रोडक्ट्स या फिर अनहेल्दी ग्रूमिंग रूटीन भी हो सकता है. लिपस्टिक एक ऐसा कॉस्मेटिक है जिसको लगाने के बाद कई लोग होंठ फटने की शिकायत करते हैं. आजकल मेट लिपस्टिक काफी चल रही हैं, इनके इस्तेमाल के बाद भी होंठ फटने की शिकायतें आती हैं.

वहीं कुछ लोगों के साथ तो यह दिक्कत इतनी बढ़ जाती है की की उनके होठों में दर्द भी होने लगता है. ऐसी स्तिथि में होठों को सही होने में काफी समय लग जाता है. ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नही हैं, क्योंकि हम यहां आपको कुछ आसान से टिप्स बताएंगे जिसे अपनाकर आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं.

प्रोडक्ट क्वालिटी का रखें ख्याल -लिपस्टिक कौन से प्रोडक्ट्स से बना है साथ ही साथ किस क्वालिटी का है इन सब बातों को लिपस्टिक खरीदते हुए जरूर देखें . बता दें जब होठों पर जयादा समय तक टिकने वाली मेट लिपस्टिक बनाई जाती हैं उस समय कई तत्वों को मिलाया जाता है. वहीं कई लिपस्टिक में कम तेल मिलाया जाता है जिसकी वजह से लिपस्टिक होठों को ड्राई बनाती हैं. इसलिए लिपस्टिक खरीदते समय इन बातों का ध्यान जरूर रखें.कि उसमें कौन-कौन से तत्व की कितनी मात्रा है.

होठों को करें एक्सफोलिएट-किसी भी लिपस्टिक को लगाने से पहले होठों को एक्सफोलिएट जरूर करें. ऐसा करने  के लिए अपने होठों को लिप्स स्क्रब की मदद से हल्के हाथ से एक्सफोलिएट जरूर करें. इससे आपके होठों की स्किन हेल्दी रहेगी और आपके होंठ फटेंगे नहीं.

लिप बाम का करें इस्तेमाल –लिपस्टिक लगाने से पहले लिप बाम लगाना बिलकुल न भूले. यह एक ऐसा स्टेप है जिसके कारण आपकी होंठों की स्किन मॉइस्चराइज हो जायेंगी.

मॉइस्चराइज़र लगाएं -होठों पर समय-समय पर मॉइस्चराइज़र लगाना बेहद ज़रूरी होता है क्यूंकि हमारे होठों की त्वचा इतनी सेंसिटिव होती है की इसका ख्याल रखना बहुत ज़रूरी होता है. होठों को मॉइस्चराइज और एक्सफोलिएट जरूर करें ये आपके होठों के लिए बेहद असरदार करार होगा.

लिप लाइनर का इस्तेमाल करें –लिप लाइनर आपके होठों पर लिपस्टिक को आपके मुंह के आसपास जमने से रोकेगा.  इसके साथ ही लम्बे समय तक टिकने में मदद करेगा. इसलिए लिपस्टिक लगाने से पहले लिप लाइनर जरूर लगाएं.

ये भी पढ़ें-

शरीर के ये संकेत बताते हैं कि आपका पाचन तंत्र ठीक से नहीं कर रहा है काम, न करें नजरअंदाज

शुगर क्रेविंग के साथ घटायें अपना वजन, फॉलो करें ये टिप्स

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधितरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link