अतीत में अटके रहना पसंद है, या बढ़ना है आगे, बताएगी वो तस्वीर जिसके दिशा भ्रम में उलझ जाते हैं लोग

Untitled design 2022 04 23T180803.577


तस्वीर जो आपको आपसे ज्यादा जानती है शायद. शायद आपने भी अपने बारे में उतनी गहराई से कभी विचार न किया हो जितनी गहराई से एक तस्वीर आपसे जुड़े राज़ सामने लाकर रख सकती है. यही वजह है कि ऑप्टिकल भ्रम वाली तस्वीरों का क्रेज़ इस बीच जबरदस्त बढ़ा है औऱ लोग इसे बेहद पसंद कर रहे हैं.

ऑप्टिकल भ्रम वाली ताज़ा तस्वीर ब्राइट साइड द्वारा बनाई गई है. जिसे देखने और सुलझाने की कोशिश करने में जितना मज़ा आता है. उतना रही मुश्किल है इस पूरी तरह समझ पाना. दरअसल एस तस्वीर में एक चलते घोड़े पर बैठे एक आदमी को दिखाया गया है जो बताएगा की आप अतीत में अटके रहना चाहते हैं या फिर आगे बढ़कर भविष्य की ओर देखना पसंद करेंगे. लेकिन मुश्किल तो ये जान पाना है कि आखिर घोड़ा जा किधर रहा है.

optical illusion

सौ.सोशल मीडिया- ऑप्टिकल इल्यूज़न वाली तस्वीर आपके बारे में बहुत कुछ कह जाती है, जो आपने पहले गौर नहीं किया है

आगे या पीछे- घोड़े का असल एंगल है क्या?
तस्वीर में एक आदमी घोड़े के ऊपर बैठा हुआ है और घोड़ा चल रहा है वहीं पैर के पास एक कुत्ता भी है जो साथ-साथ चल रहा है. अब ऐसे तो ये तस्वीर बहुत सामान्य लगी होगी आपको. लेकिन अब ज़रा गौर करिए और ये बताइए कि घोड़ा आगे की तरफ आ रहा है या पीछे की तरफ जा रहा है? क्या हुआ सोच में पड़ गए ना? जी हां, तो यही है इस ऑप्टिकल भ्रम की खासियत जिसे समझने में दिमाग की बैंड बजनी तय हैं. कुछ ही लोग है जो इस गुत्थी को सुलझा पाते हैं. और इसी गुत्थी में छुपा है आपके व्यक्तित्व का रहस्य.

आगे की सुध लेंगे या अतीत में उलझे रहेंगे? बताएगी तस्वीर
यदि आप घोड़े को आगे की ओर चलते हुए देखते हैं इसका मतलब है कि आप हमेशा भविष्य में आने वाले अच्छे की तलाश करते हैं और भविष्य को लेकर उत्साहित रहते हैं. और अगर आप घोड़े को पीछे की ओर चलते हुए देख रहे हैं तो इसका मतलब ये है कि आप अपने अतीत में कहीं फंस गए हैं. और उसके बारे में सोच-सोच कर उदासीन होने लगे हैं और सोच रहे होंगे कि क्या अलग किया जाए? जो आपको और अधिक विचारशील बनाती है. तो बताइए, आपने किस तरह से घोड़े को चलते हुए देखा और क्या आपके लिए अतीत को पीछे छोड़ आगे बढ़ने का समय आ गया है?

Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke



Source link