Liger Box Office Prediction : विजय देवरकोंडा कर रहे बॉलीवुड डेब्यू, जानें पहले दिन कितनी हो सकती फिल्म की कमाई

liger 1661339372



विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म 25 अगस्त को रिलीज हो रही है और फैंस विजय को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। बता दें कि इस फिल्म के जरिए विजय ने बॉलीवुड डेब्यू किया है। तो हिंदी ऑडियंस विजय का बॉलीवुड फिल्म में क्या कमाल होता है, ये देखना चाहती हैं। वैसे हाल ही में रिलीज हुई कुछ बॉलीवुड फिल्मों को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है तो अब देखते हैं कि लाइगर के साथ क्या होता है। लाइगर एक पैन इंडिया फिल्म है और ये हिंदी के अलावा, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।

क्या बोले एक्सपर्ट्स

फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर अक्षय राठी का कहना है कि लाइगर भले ही नॉर्थ बेल्ट में उतना कमाल ना कर पाए, लेकिन साउथ में फिल्म धमाका मचा सकती है खासकर कि तेलुगु में।

फिल्म के मुताबिक जो एक फैक्टर है फिल्म के सक्सेस में अच्छा कॉन्ट्रीब्यूट करे वो है करण जौहर के रूप में सॉलिड प्रोड्यूसर, पुरी जगन्नाथ के रूप में कमर्शियल डायरेक्टर, शानदार म्यूजिक और ग्लोबल स्टार माइक टायसन। 

प्रमोशन हुआ बेहतर

ट्रेड एक्सपर्ट और फिल्म प्रोड्यूसर गिरिष जोहर का कहना है कि फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर के तले बन रही है और धर्मा को प्रमोशन करना अच्छे से आता है। धर्मा प्रोडक्शन ने इस फिल्म का खूब जोर-शोर से प्रमोशन किया है। उन्होंने कई शहरों में जाकर फिल्म को प्रमोट किया। कई ऐसे प्रमोशन इवेंट में गए जहां विजय और अनन्या पांडे फैंस से मिले और ये सब चीजें टिकट्स बिकने में मदद करती है। फिल्म की एडवांस बुकिंग अच्छी हो रही है। आंध्रा और तेलंगाना में फिल्म की बुकिंग में ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

 

कितनी होगी कमाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म साउथ बेल्ट से ज्यादा अच्छी कमाई करेगी और पहले दिन साउथ से 20 करोड़ तक कमा सकती है। वहीं हिंदी में फिल्म 3-5 करोड़ तक की कमाई कर सकती है।

यह भी पढ़ें : Liger Box Office: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई लाइगर तो क्या करेंगे विजय देवरकोंडा? जानें जवाब

अब देखते हैं कि जितना एक्सपर्ट्स का कहना है फिल्म उतनी ही कमाई करती है या लाइगर की कमाई और ज्यादा अच्छी होगी। दरअसल, कई बार जिनसे कम उम्मीद की जाती है, वो फिल्में ज्यादा बेहतर परफॉर्म करती हैं।



Source link