LIC IPO: एलआईसी इसी हफ्ते कर सकती है आईपीओ के लिए आवेदन, जानिए क्या आ रही खबर

pic


नई दिल्ली: एलआईसी आईपीओ (LIC IPO) तुम कब आओगे? यह सच है कि एलआईसी के आईपीओ का इंतजार करते-करते लोगों की आंखें पथरा गई हैं। लेकिन अब धुआं छट गया है और तस्वीर साफ दिखने लगी है। एलआईसी के आईपीओ से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर यह है कि लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन यानी एलआईसी इसी हफ्ते अपने आईपीओ के लिए सेबी के पास आवेदन कर सकती है। दीपम सचिव तुहीन कांता पांडेय का कहना है कि गुरुवार या शुक्रवार को एलआईसी अपने आईपीओ के लिए डीआरएचपी (DRHP) फाइल कर सकती है। इसका मतलब है कि इसी वित्त वर्ष में यानी मार्च में एलआईसी का आईपीओ आ सकता है।

इसी वित्त वर्ष में आ सकता है आईपीओ
LIC IPO का लोगों को लंबे समय से इंतजार है। सरकार भी जल्द से जल्द अपना विनिवेश लक्ष्य पूरा करना चाहती है। एलआईसी का यह आईपीओ सरकार का विनिवेश लक्ष्य पूरा करने में बड़ी मदद करेगा। बता दें कि सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष का संशोधित विनिवेश लक्ष्य 78,000 करोड़ रुपये रखा है। और इस वित्त वर्ष में अब तक सरकार विनिवेश से सिर्फ 12,000 करोड़ रुपये ही जुटा पाई है। सरकार अब एलआईसी आईपीओ के जरिए अपने विनिवेश लक्ष्य को पूरा करना चाहती है। एलआईसी अपने आइपीओ के लिए इसी हफ्ते सेबी को आवेदन देने जा रही है। इसका मतलब है कि इसी वित्त वर्ष में यानी मार्च में एलआईसी का आईपीओ आ सकता है।
navbharat timesLIC IPO news: अगर आपके पास एलआईसी की पॉलिसी है तो सस्ते में मिल जाएगा शेयर
भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ
एलआईसी का यह आईपीओ भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। सरकार द्वारा एलआईसी में अपनी 5 फीसद हिस्सेदारी बेचकर इस आईपीओ से 66,000 करोड़ रुपये जुटाने का अनुमान है।

पॉलिसीधारकों को डिस्काउंट
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार एलआईसी आईपीओ का एक हिस्सा पॉलिसीधारकों के लिए रखने की योजना बना रही है। साथ ही एलआईसी के पॉलिसीधारकों (LIC policyholder) को आईपीओ में डिस्काउंट भी मिल सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार एलआईसी पॉलिसीधारकों को 5 फीसद डिस्काउंट दे सकती है। देश में एलआईसी के लाखों पॉलिसीधारक है और उस तरह उनके पास डिस्काउंट में एलआईसी के शेयर पाने का मौका हो सकता है। इसके पीछे एक वजह यह भी है कि सरकार बड़ी संख्या में रिटेल इन्वेस्टर्स को आकर्षित करना चाहती है। साथ ही सरकार इस आईपीओ में विदेशी निवेश को 20 फीसद तक ले जाने के लिए भी काम कर रही है, ताकी आईपीओ को बड़ी सफलता मिल सके।

सबसे ज्यादा है बाजार हिस्सेदारी
यहां आपको बता दें कि एलआईसी ग्रॉस रिटन प्रीमियम के मामले में भारत में सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है। एलआईसी के पास 64.1 फीसद बाजार हिस्सेदारी है। वहीं, न्यू बिजनस प्रीमियम के मामले में एलआईसी की बाजार हिस्सेदारी 66.2 फीसद है। लिस्टेड कंपनियों में एलआईसी की सबसे बड़ी हिस्सेदारी रिलायंस इंडस्ट्रीज में 5.98 फीसद है। इसके बाद दूसरी सबसे बड़ी हिस्सेदारी इंफोसिस में 5.55 फीसद है।

जानिए कब आ रहा है LIC का IPO



Source link