LED Bulb : अब राशन कार्ड से होगा घर रोशन,1 राशन कार्ड पर मिल रहे 5 बल्ब 

Collage Maker 20 Jun 2022 03.53 PM


नई दिल्ली। LED Bulb : अगर आपके पास राशन कार्ड है, तो उससे सिर्फ घर का राशन ही नहीं बल्कि अब आपका घर भी रोशन हो जाएगा। जी हां अब आपका घर एल ई डी बल्ब से रोशन होगा। वो भी बिल्कुल कम दामों में, सुनकर थोड़ा हैरान तो होंगे ही आप पर आपको बता दें कि यह बिल्कुल सच है। आजकल एलईडी बल्ब को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि यह तेज रोशनी के साथ कम बिजली का बिल भी लेते हैं। लेकिन हमारे बाजारों में इनके दाम काफी ज्यादा है जिससे लोग इन पलकों को कब है ले पाते हैं लेकिन अगर ऐसे में आपको पता चले कि यह बल आपको सिर्फ ₹10 में मिल जाएगा तो आपको सुनकर कैसा लगेगा। जी हां अप राशन कार्ड से मिलने वाले राशन के साथ आपको एलईडी बल्ब मिलेंगे।

आपको बता दें कि लोग अपने घरों में तेज रोशनी देने वाले एलईडी बल्ब को लगाना पसंद करते हैं क्योंकि इसका उपयोग करने से बिजली की खपत तो कम होती ही है साथ ही यह बल लंबे समय तक चलते हैं। बाजार में इन एलईडी बल्ब की कीमत काफी ज्यादा है लेकिन इस योजना से आपको यह मात्र ₹10 में मिलेंगे। जी हां आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें 7 और 12 वाट के बल्ब आपको सिर्फ ₹10 में मिलेंगे। इसके साथ ही इन बल्ब ऊपर 3 साल की गारंटी भी दी जा रही है। यह बल्ब सरकारी कंपनी कन्वर्जंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड की तरफ से दी जा रही है जहां हर एक परिवार को पांच बल्ब ₹10 के रेट में दिए जाएंगे।

इस योजना का लाभ गांव गांव नहीं बल्कि शहर शहर तक पहुंचाने का मकसद है। की पुरानी बल्ब को हटाकर न्यू एलईडी बल्ब लगाना चाहिए। जिससे बिजली की खपत को बचाने के साथ-साथ कार्बन उत्सर्जन को कम किया जा सके। सीएलएफ की ओर से साल 2022 के मार्च महीने से सस्ती कीमत यानी सिर्फ ₹10 में एलईडी बल्ब बेचने की योजना शुरू की जा रही थी। राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 2021 के अवसर पर  CESL ने 1 दिन में 1000000 एलईडी बल्ब विस्तारित करने का लक्ष्य हासिल किया।

अब राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का लाभ हर वर्ग का इंसान उठा सकता है जिनके पास भी राशन कार्ड होगा वे सभी एलईडी बल्ब को पा सकते हैं। सभी एपीएल और बीपीएल परिवारों को निश्चित संख्या में एलईडी बल्ब दिए गए थे। अगर यदि आप ही बलसों को लेना चाहते हैं तो ऑनलाइन वेबसाइट पर ₹10 से लेकर ₹200 तक एक से बढ़कर एक एलईडी बल्ब आपको मिल जाएंगे। तो अगर आपको भी बर्फ लेने हैं तो जल्दी जाकर आवेदन करें।

यहां भी जरूर पढ़े : Old Coins : अगर आपके पास नहीं है कोई जॉब,तो पुराने सिक्कों को बेचकर खड़ा करें करोड़ों का बिजनेस 

यहां भी जरूर पढ़े : Earn Money: 100 रुपये का ये नोट आपको रातों रात बना देगा लखपति
  • LED Bulb : अब राशन कार्ड से होगा घर रोशन,1 राशन कार्ड पर मिल रहे 5 बल्ब 
  • Face care tips : चेहरे के अनचाहे बालों से हो गए है परेशान , तो आज ही ट्राई करें यह फ़ेस केयर टिप्स
  • रेड और वाइट सॉस पास्ता से बोर हो चुके हैं तो बनाएं पास्ता ई सेसी, एक बार खाया तो बार बार यही मांगेंगे
  • LIC की इस पाॅलिसी से हो जाएंगे मालामाल, एक बार प्रीमियम देने पूरे जीवन मिलेगा मासिक 1200 रुपये
  • PAN Card Correction: पैन कार्ड बनवाते समय हो गई है गलती, घबराएं नहीं, ऐसे करें मिनटों में ठीक
  • चिलचिलाती गर्मी में मूड फ्रेश के लिए ट्राई करें कुकुम्बर कोल्ड सूप इसे बनाने के लिए रेसिपी नोट करें
  • शाम के नाश्ते में कुछ चटपटा खाने का जी करें तो बनाएं मूंग दाल चाट बनाने में एकदम आसान और खाने में एकदम टेस्टी
  • नोट और सिक्कों के मालिकों की चमकने वाली है किस्मत, लाखों की हो रही है कमाई 
  • चिलचिलाती गर्मी में मजा ले मसालेदार चटपटी शिकंजी का इसे बनाने के लिए इस रेसिपी को नोट करें
  • मूंग दाल कचौरी में मिलाएं ये अनोखा मसाला, स्वाद में आ जाएगा नयापन खानेवाले तारीफ करते नहीं थकेंगे ।
  • Post Office की इस योजना में करें निवेश, हर महीने 5000 रुपये का मिलेगा रिटर्न
  • दाँतो के पीलेपन से झट से दिलाएगा राहत यह हर्बल पाउडर, बस ऐसे कीजिए इसका उपयोग
  • हेल्दी डेजर्ट खाने की इच्छा है तो घर पर बनाएं मूंग दाल पायसम, इसे बनाने के लिए रेसिपी नोट करें
  • E-SHRAM CARD : नहीं मिली क़िस्त तो करें ये काम, लाखो लोग लें चुके हैं लाभ
  • अगर आपके पास भी है ₹50 का नोट तो अपनाएं यह तरीका, हो जाएंगे मालामाल 



Source link