नारियल हेयर क्रीम से घर पर करें हेयर स्पा, जानें हेयर स्पाक्रीम बनाने की विधि

0b8b9725a52053106694e99bb7971b04 original


नारियल सेहत के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है अधिकतर लोग नारियल पानी पीना पसंद करते हैं और साथ ही कच्चा नारियल खाते भी हैं. ऐसे ही बालों के लिए नारियल तेल बहुत लाभकारी है और नारियल से ही हेयर स्पाक्रीम बनाकर लगाना बालों में जान ला देता है. इस गर्मी में आपको बाहर जाके हेयर स्पा कराने का मन नहीं है तो आप घर में ही नारियल से हेयर स्पाक्रीम बनाकर अपना हेयर स्पा कर सकती हैं. आइये जानते है नारियल हेयर स्पाक्रीम बनाने की विधि और इसके फायदे.

हेयरफॉल कम करे-कई लड़कियों को हेयर फॉल की समस्या रहती है. ऐसे में वे महंगे हेयर प्रोक्डट का इस्तेमाल करती हैं. आप चाहें तो सिर्फ नारियल हेयर स्पा से भी हेयर फॉल रोक सकती हैं. नारियल बालों को जड़ से मजबूत बनाता है, बालों के झड़ने से रोकता है.

डैमेज बालों को सही करता है-अगर आपके बाल अधिक मात्रा में डैमेज हो रहें तो आप ये उपाय अपनाइये क्योंकि नारियल डैमेज बालों को रिपेयर करता है साथ ही बालों को नैचुरल कंडीशनर भी करता है. बालों को सॉफ्ट और मुलायम बनाने के लिए घर पर ही नारियल स्पा करें.

बालों को मजबूत करता है-नारियल हेयर स्पा क्रीम का इस्तेमाल करने से बालों की जड़े मजबूत होती हैं. नारियल स्पा हेयर क्यूटिकल्स के हेल्थ के लिए भी अच्छा होता है. बालों को मजबूत बनाने के लिए आप नारियल हेयर स्पा क्रीम लगा सकते हैं.

बालों को सॉफ्ट बनाता है-नारियल पोषक तत्वों से भरपूर होता है इसमें मौजूद तत्व बालों को सॉफ्ट बनाने में असरदार है. नारियल में विटामिन ई होता है, जो बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है घर पर नारियल हेयर स्पा करने से बाल सॉफ्ट, स्मूद और स्ट्रॉन्ग बनते हैं.

बालों को प्रोटीन मिलता है-अधिकतर लोगों बालों को प्रोटीन देने के लिए केराटिन ट्रीटमेंट करवाते हैं यह ट्रीटमेंट काफी महंगा होता है, साथ ही बार-बार भी करवाना पड़ता है. ऐसे में आप नारियल हेयर स्पा घर पर ही ले सकते हैं इससे बालों को पर्याप्त प्रोटीन मिलेगा.

ऐसे बनाएं घर पर नारियल हेयर स्पाक्रीम-

एक नारियल लें, इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.

अब नारियल के टुकड़े मिक्सी में डालें, साथ में एक कप पानी भी डालें और दोनों को अच्छी तरह से ग्राइंड कर लें.

 इसके बाद एक मलमल का कपड़ा लें, इसे कसकर बांधें और नारियल को एक कटोरी में निचोड़ लें.

इससे नारियल दूध तैयार हो जाएगा अब आप इसे गाढ़ा रखें और इसे हेयर स्पा क्रीम के तौर पर इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें-बार-बार उंगलियां चटकाने से हो सकती है दिक्कत

गर्मी में इन कारणों से होता है हीट पिंपल्स, इस तरह रखें चेहरे का ख्याल

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link