अंडरआर्म्स के कालेपन को कैसे दूर करें, यहां जानें

9dffaa720c1618630b3a503daa705c711658631303 original



<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>Underarms Home Remedy: </strong>अंडर आर्म्स, कोहनी या घुटने हमारे शरीर के ऐसे अंगो में से हैं, जो बहुत नाजुक होते हैं और उनकी त्वचा बहुत जल्दी झुलसकर काली पड़ जाती है. अमूमन देखा जाता है कि शरीर के बाकि रंग की अपेक्षा अंडर आर्म्स ज्यादा काले होते हैं. इसका मुख्य कारण शेविंग करना या पसीना होता है. इसलिए अंडर आर्म्स की स्किन काली पड़ जाती है. ऐसे में जब कभी आपको स्लीवलेस पहनना होता है तो बड़ी झिझक महसूस होती है, क्योंकि अंडर आर्म्स काले नजर आते हैं. आज हम आपको बताते हैं ऐसे टिप्स जिससे आप अंडर आर्म्स के कालेपन को दूर कर सकते हैं.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>बेसन</strong></div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">अंडर आर्म्स के कालापन दूर करने के लिए बेसन एक रामबाण उपाय है, जो सनबर्न और टैन को दूर करने में मदद करता है. इसे लगाने के लिए बेसन के साथ दही और नींबू के रस को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और इसे इफेक्टेड एरिया पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. इसे साधारण पानी से धोएं. कुछ दिनों बाद आप देखेंगे कि अंडर आर्म्स की स्किन साफ होने लगी है.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>बेकिंग सोडा और हल्दी&nbsp;</strong></div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">अंडर आर्म्स के कालेपन को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा भी काफी फायदेमंद होता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए आप एक चम्मच बेकिंग सोडा लें. इस पर दो चुटकी हल्दी पाउडर डालें और गुलाब जल या नॉर्मल पानी डालकर इसका गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को अपने बगलों पर लगाएं और उसे सूखने दें. इसे गुनगुने पानी से धो लें. ऐसा करने से अंडरआर्म्स का कालापन दूर होता है.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>खीरा और आलू&nbsp;</strong></div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">अंडर आर्म के कालेपन को दूर करने के लिए आधे खीरा का रस और आधे आलू का रस निकाल लें. इन दोनों को मिलाएं और इसे कॉटन की मदद से अंडर आर्म्स पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें. ऐसा करने से अंडर आर्म्स का रंग साफ होने लगता है.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>नींबू, शहद और चीनी&nbsp;</strong></div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">अंडर आर्म्स क्लीन करने के लिए आधा नींबू लें. इसके ऊपर शहद और चीनी के कुछ दाने डालें. अब इसे अपने अंडर आर्म्स पर हल्के हाथों से रगड़े और इसे 10 मिनट के लिए ऐसा ही छोड़ दें. ऐसा करने से अंडरआर्म्स की डेड स्किन निकल जाती है और ये साफ होने लगते हैं.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">
<div dir="auto"><strong>ये भी पढ़ें&nbsp;</strong></div>
<div dir="auto"><strong><a title="Kitchen Hacks: चीज़ को फ्रिज में लंबे वक्त तक करना है स्टोर तो फॉलो करें यह स्टेप, नहीं होगा खराब" href="https://www.abplive.com/lifestyle/food/kitchen-hacks-follow-these-tips-to-store-cheese-in-freeze-to-keep-it-fresh-for-longtime-2174830" target="">Kitchen Hacks: चीज़ को फ्रिज में लंबे वक्त तक करना है स्टोर तो फॉलो करें यह स्टेप, नहीं होगा खराब</a></strong></div>
<div dir="auto">&nbsp;</div>
<div dir="auto"><strong><a title="Foreign Trip : इन देशों में फ्री में एंट्री कर सकते हैं भारतीय, नहीं होगी वीजा की जरूरत" href="https://www.abplive.com/lifestyle/travel/countries-where-indians-can-travel-without-visa-2174884" target="">Foreign Trip : इन देशों में फ्री में एंट्री कर सकते हैं भारतीय, नहीं होगी वीजा की जरूरत</a></strong></div>
</div>



Source link