FD से ज्यादा रिटर्न और कम रिस्क वाले इन फ्लैक्सी कैप फंड के नाम जानें, दिलाएंगे धमाकेदार मुनाफा

72fea0fe24e6acb5324d05a2313a1540 original



<p style="text-align: justify;"><strong>फ्लैक्सी कैप फंडः </strong>एफडी से ज्यादा रिटर्न चाहिए और शेयर बाजार की अधिक जानकारी नहीं है तो भी आपके पास ऐसा विकल्प है जिसके जरिए आप अपनी ये इच्छा पूरी कर सकते हैं. म्यूचुअल फंड में निवेश के जरिए आप फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. म्यूचुअल फंड में एक फ्लैक्सी कैप फंड का ऑप्शन आपको मिलता है जिसके जरिए कम रिस्क पर भी अधिकतम रिटर्न ले सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या हैं फ्लैक्सी कैप फंड</strong><br />फ्लैक्सी कैप फंड एक इक्विटी म्यूचुअल फंड है जिसमें इंवेस्टमेंट के लिए लचीलेपन वाली स्ट्रेटेजी अपनाई जाती है. इस फंड में फंड मैनेजर अपने हिसाब से स्माॉलकैप, मिडकैप या लार्जकैप में निवेश कर सकते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>लंबी अवधि में देते हैं शानदार रिटर्न</strong><br />जहां एफडी में आपको 7-8 फीसदी से ज्यादा रिटर्न कहीं नहीं मिल रहा है वहीं ये फंड ऐसे हैं जहां आपको 30 फीसदी तक के भी सालाना रिटर्न मिले हैं और इन फंड्स में कोरोनाकाल में भी शानदार रिटर्न मिला है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>SIP के जरिए लंबी अवधि के लिए लगाएं पैसा</strong><br />एक साथ पैसा लगाने की बजाए एसआईपी (सिस्टेमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान) के जरिए कम से कम 5 साल के लिए निवेश करने पर आपको मैक्सिमम फायदा मिल सकता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जानें टैक्स की देनदारी</strong><br />अगर आप 12 महीने से कम टाइम में म्यूचुअल फंड को भुनाते हैं तो इस पर हुई कमाई पर 15 फीसदी की दर से शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस के तौर पर टैक्स लगेगा. 12 महीने से ज्यादा के निवेश पर आपको म्यूचुअल फंड पर हुई कमाई पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स के हिसाब से 10 फीसदी टैक्स देना होगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बीते 1 साल में शानदार रिटर्न देने वाले इन फ्लैक्सी फंड के नाम जानें</strong></p>
<ol style="text-align: justify;">
<li>HDFC फ्लैक्सी कैप फंड में बीते एक साल में 19.64 फीसदी का अच्छा रिटर्न मिला है.</li>
<li>CANARA रेोबैको फ्लैक्सी फंड में बीते एक साल में 20.48 फीसदी तक का बढ़िया रिटर्न मिला है.</li>
<li>SBI फोकस्ड फ्लैक्सी कैप फंड में बीते एक साल में 23.32 फीसदी का जोरदार रिटर्न मिला है.</li>
<li>पराग पारिख फ्लैक्सी कैप फंड में बीते एक साल में 27.87 फीसदी का शानदार रिटर्न मिला है.</li>
<li>BOI AXA फ्लैक्सी कैप फंड में बीते एक साल में 31.65 फीसदी का धमाकेदार रिटर्न मिला है.</li>
</ol>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/business/stock-market-opens-with-slight-decline-sensex-down-nifty-also-slips-2066018"><strong>शेयर बाजार में गिरावट पर शुरुआत, सेंसेक्स 281 अंक गिरकर 57550 के पार खुला, निफ्टी 17200 के नीचे</strong></a></p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/business/lic-ipo-helping-guide-for-retail-investors-know-about-important-tips-2066003"><strong>LIC आईपीओ में पैसा लगाने से पहले जानें ये 15 पॉइंट्स, जानें कैसे लगा सकते हैं पैसा-किन्हें मिलेगा फायदा</strong></a></p>



Source link