जल्द आ सकता है ईपीएफ खाते में ब्याज का पैसा, जानें कैसे चेक कर सकते हैं पीएफ बैलेंस

592dd7b60883d2e934e8d42cf164038f original


EPFO: 2021-22 वित्त वर्ष के लिए ईपीएफ पर तय ब्याज की रकम आपके खाते में जून महीने के आखिर तक खाते में ट्रांसफर किया जा सकता है. मार्च के दूसरे हफ्ते में ईपीएफओ बोर्ड ने 2021-22 वित्त वर्ष के लिए ब्याज दरें तय की थी जिसमें ब्याज दरों को 8.5 फीसदी से घटाकर 8.1 फीसदी कर दिया गया. यह ब्याज पिछले 40 साल में सबसे कम है. सरकार के इस फैसले से EPFO के करीब 6 करोड़ खाताधारकों को झटका लगा है जिन्होंने ईपीएफ में अपनी गाढ़ी कमाई निवेश किया हुआ है.  

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जून तक पीएफ खाते में ब्याज का पैसा ट्रांसफर किए जाने की उम्मीद है. हालांकि ईपीएफओ बोर्ड द्वारा तय ब्याज दर को वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिलना बाकी है. लेकिन वित्त मंत्री ने जिस तरह ईपीएफ रेट में कटौती का जिस प्रकार बचाव किया है उसके बाद माना जा रहा है कि जल्द मंत्रालय की मंजूरी मिल सकती है. आपको बता दें ईपीएफओ ने  2019-2020 में 8.5% ब्याज दिया था.  2020-2021 में भी 8.5% ही ब्याज मिला था, जबकि 2018-19 में 8.65% ब्याज दिया गया था.

ऐसे चेक कर सकते हैं ईपीएफ बैलेंस 
आपके ईपीएफ खाते में कितना पैसा है, यह आप एक SMS भेजकर चेक कर सकते हैं. यहां आपको चार तरीके बता रहे हैं जिनके जरिये आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. 

1.ईपीएफओ के पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर EPFO UAN LAN (भाषा) भेजना है. LAN का मतलब आपकी भाषा से हैं. अगर आपको  अंग्रेजी में जानकारी चाहिए तो LAN की जगह ENG लिखना होगा. हिंदी में जानकारी पाने के लिए EPFOHO UAN HIN लिखकर मैसेज भेजना होगा. 

2. अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आप उमंग ऐप के जरिए भी जब चाहें अपना ईपीएफ बैलेंस देख सकते हैं. इसके लिए उमंग ऐप खोलकर EPFO पर क्लिक करें. इसमें Employee Centric Services पर क्लिक करें और इसके बाद व्यू पासबुक पर क्लिक कर UAN और पासवर्ड लिखें. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा इसे लिखकर दर्ज करने के बाद ईपीएप बैलेंस देख सकते हैं. 

3.  आप चाहें तो एक मिस्ड कॉल के जरिए भी अपना ईपीएफ बैलेंस जान सकते हैं. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करना होगा. 

4. ऑनलाइन अपना बैलेंस देखने के लिए EPF पासबुक पोर्टल पर जाना होगा. इस पोर्टल पर अपना UAN और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करें.  इसमें Download/View Passbook पर क्लिक करें और फिर आपके सामने पासबुक खुलेगा जिसमें आप बैलेंस देख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें 

Tata Neu Super App: बड़े काम का है Tata Neu Super App, जानिए क्या है इसकी खासियत

Fugitive Economic Offenders: कितने आर्थिक भगोड़ों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई? केन्द्र सरकार ने संसद में दिया जवाब

 



Source link