KKBKKJ Worldwide: सिर्फ 3 दिन में 100 करोड़ के पार, गोली की रफ्तार से बढ़ा कलेक्शन


ऐप पर पढ़ें

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Worldwide Collection: सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ बॉक्स ऑफिस पर गोली की रफ्तार से आगे बढ़ रही है। सिर्फ तीन दिन में फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 68 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। ओपनिंग डे पर ₹15 करोड़ का कलेक्शन करने वाली इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी जैसे धमाका ही कर दिया है। खबर है कि सिर्फ एक ही वीकेंड में फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 100 करोड़ के पार चला गया है।

बॉक्स ऑफिस पर भाईजान का कमाल

सुपरस्टार सलमान खान ने अपना जोर दिखाया है और बावूजद इसके कि फिल्म को ढंग के रिव्यूज और रेटिंग नहीं मिली है, sacnilk की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार भी कर चुकी है। खबर के मुताबिक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का तीसरे दिन तक का ग्रॉस कलेक्शन 77 करोड़ रुपये के आसपास हो चुका है। वहीं ओवरसीज कलेक्शन भी कमाल का रहा है।

पहले ही वीकेंड में 100 करोड़ के पार

रिपोर्ट के मुताबिक अन्य देशों से फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड में 4.5 मिलियन डॉलर (37 करोड़ रुपये) का ग्रॉस कलेक्शन किया है। अगर भारतीय और विदेशी बॉक्स ऑफिस की कमाई के आंकड़ों को जोड़ दिया जाए तो सलमान खान की फिल्म पहले ही वीकेंड में लगभग 114 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है। लेकिन अब देखना यह होगा कि क्या यह फिल्म मंडे टेस्ट में पास हो पाएगी?

ट्रोल भी हो रही है भाईजान की फिल्म

सलमान खान की फिल्म KKBKKJ को इसमें दिखाए गए एक्शन सीन्स और घुमावदार कहानी के चलते ट्रोल किया जा रहा है। तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस फिल्म की कहानी को लेकर मीम्स बनाए जा रहे हैं, लेकिन असल बात तो यह है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करती जा रही है।



Source link