KGF Chapter 2: केजीएफ 2 के कासिम चाचा को है कैंसर इलाज के लिए लोगों से लगाई मदद की गुहार

27 08 2022 harish roy kgf 2 og


Publish Date: | Sat, 27 Aug 2022 06:20 PM (IST)

KGF Chapter 2: KGF की दोनों फिल्मों में कासिम चाचा का रोल करने वाले एक्टर हरीश राॅय काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उन्हें चौथी स्टेज का गले का कैंसर है। साथ ही उनकी सेहत बिगड़ती जा रही है। हाल ही में एक बातचीत के दौरान हरीश ने इस बात का खुलासा किया कि वे इस बीमारी से पिछले तीन साल से जूझ रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि वे थायराइड से जूझ रहे थे जो कि बाद में जाकर कैंसर में तब्दील हो गई। हरीश ने एक यूट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि उनके हालात ऐसे हैं कि उनके पास इलाज कराने तक के पैसे नहीं है। साथ ही कहा कि शुरुआत में वे इस बीमारी के बारे में छुपाते रहे। उन्हें डर था कि उनके हाथ से कुछ प्रोजेक्ट्स न चले जाएं।

KGF Chapter 2 Fame Kasim Chacha Aka Harish Roy Betteling From Fourth Stage Cancer, Seeking Financial Help GGA

हरीश के पास नहीं है इलाज के पैसे

हरीश ने बताया कि केजीएफ चैप्टर 2 में बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ शूटिंग करने का कारण एक कारण यह भी था कि उन्हें अपने गले में सूजन को छुपाना था। हरीश ने कहा कि पहले वे अपनी सर्जरी टालते गए क्योंकि वे अपनी केजीएफ चैप्टर 2 जैसी फिल्मों की रिलीज का इंतजार कर रहे थे। लेकिन कैंसर चौथी स्टेज में पहुंच गया है। और अब उनके हाथ से चीजें निकलती जा रही है। हरीश ने अपने साथियों और फैंस से आर्थिक मदद की गुहार लगाने के लिए एक वीडियो रिकॉर्ड किया था। लेकिन उसे शेयर करने की हिम्मत नहीं हुई। वे अपने काम को लेकर काफी चिंतित थे।

KGF 2 actor Harish Roy opens up about his battle with cancer | SachBedhadak

25 साल से कन्नड़ फिल्मों में कर रहे काम

रिपोर्ट्स की मानें तो इस आर्थिक संकट के बीच कन्नड़ फिल्मों के कई एक्टर्स, डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स उनकी मदद के लिए आगे आए हैं। हरीश पिछले 25 सालों से कन्नड़ फिल्मों में काम कर रहे हैं। उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभाए हैं। केजीएफ के अलावा उन्हें जोड़ी हक्की, तयव्वा और संजू वेड्स गीता जैसी कई शानदार फिल्मों में देखा गया है। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी केजीएफ 2 का बजट 100 करोड़ रुपए था। फिल्म के हिंदी वर्जन ने 430 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं पैन इंडिया इसकी कमाई 900 करोड़ रुपए से ज्यादा रही थी। इस फिल्म की कमाई तकरीबन 1250 करोड़ रुपए रही थी।

Posted By: Shailendra Kumar

 



Source link