कपिल शर्मा ने ₹300 करोड़ की नेटवर्थ पर कहा- मैं कोई धर्मात्मा नहीं, अच्छा पैसा मिलेगा तो…

kapil sharma 1678847121


ऐप पर पढ़ें

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने अपने एक हालिया बयान में कहा था कि अपनी इतनी सारी उपलब्धियों के बावजूद वह खुद को एक मिडिल क्लास इंसान जैसा ही महसूस करते हैं। कपिल शर्मा ने भी बाकी तमाम एक्टर्स की तरह अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं लेकिन बावजूद सारी चीजों के उनके करियर का ग्राफ आज भी लगातार ऊपर जा रहा है। कपिल शर्मा की नेटवर्थ ₹300 करोड़ रुपये बताई जाती है और एक्टर ने एक इंटरव्यू में इस बारे में जवाब दिया।

टीवी जगत में कपिल का स्ट्रगल

नंदिता दास की अपकमिंग फिल्म ‘Zwigato’ में फूड डिलीवरी करने वाले एक आम इंसान की भूमिका निभा रहे कपिल शर्मा ने अपने खुद के कॉमेडी शो से पहले भी काफी शोज किए हैं। साल 2007 में The Great Indian Laughter Challenge (सीजन 3) में नजर आने से लेकर कॉमेडी सर्कस के कई सीजन्स में नजर आने तक कपिल का सफर बहुत लंबा रहा है।

‘मैं कोई संत-महात्मा नहीं हूं’

कपिल शर्मा से जब उनकी नेटवर्थ ₹300 होने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “मैंने बहुत सा पैसा गंवाया भी है… लेकिन सच कहूं तो मैं इस सबके बारे में नहीं सोचता हूं। मुझे बस ये पता है कि मेरे पास एक घर है, एक गाड़ी है, एक फैमिली है, बस मेरे लिए यही सब मायने रखता है। जाहिर तौर पर मैं कोई संत-महात्मा नहीं हूं। अच्छा पैसा मिलेगा तो मैं मना नहीं करूंगा।”

‘मेरी सोच आज भी सैलरी वाली’

कपिल शर्मा ने कहा, “लेकिन आज भी मेरी सोच तो सैलरी वाली है। मेरी पत्नी को चीजों पर खर्चे करना पसंद है लेकिन मुझे नहीं। लेकिन यह सब पैसे के साथ आता है तो इस तरह चीजें थोड़ी अलग हैं। बता दें कि कपिल शर्मा इससे पहले भी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। हालांकि उनकी कुछ फिल्में बुरी तरह फ्लॉप भी रही हैं।



Source link