JugJugg Jeeyo Box Office: बजट भी नहीं निकाल पाएगी जुग जुग जियो? वरुण- कियारा की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर होगा बुरा हाल!

jugjugg jeeyo 1655632180


अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor), वरुण धवन (Varun Dhawan), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और नीतू कपूर (Neetu Kapoor) की फिल्म फिल्म ‘जुग जुग जियो’ (JugJugg Jeeyo)  रिलीज के लिए तैयार है। सेलेब्स फिल्म के जोर शोर से प्रमोशन में जुटे हैं और देश के अलग अलग हिस्सों में जाकर फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर कई हैशटैग्स और ट्रेंड्स देखने को मिल रहे हैं। इस बीच अभिनेता व क्रिटिक केआरके (KRK) ने फिल्म ‘जुग जुग जियो’ (JugJugg Jeeyo)  की कमाई को लेकर प्रीडिक्ट किया है।

क्या है केआरके का ट्वीट

दरअसल कुछ ही देर पहले केआरके ने ‘जुग जुग जियो’ को लेकर एक ट्वीट किया। अपने ट्वीट में केआरके ने लिखा, ‘आज पंजाबी फिल्म जुग जुग जियो की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है, और ये इतनी बुरी है कि फिल्म को शायद ओपनिंग डे में 2-3 करोड़ रुपये का कलेक्शन करेगी।’केआरके का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स इस पर मिक्स रिएक्शन दे रहे हैं। याद दिला दें कि इससे पहले भी केआरके ने ‘जुग जुग जियो’ को लेकर ट्वीट किए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जुग जुग जियो का बजट 75 करोड़ रुपये के करीब है।  देखें केआरके का ट्वीट

केआरके ने किया सर्वे

केआरके ने ‘जुग जुग जियो’ को लेकर एक सर्वे ट्वीट किया था। अपने ट्वीट में केआरके ने लिखा था,’लास्ट सर्वे-  क्या आप नेपोटिज्म किंग करण जौहर और ओवर एक्टिंग सम्राट वरुण धवन की फिल्म थिएटर में देखेंगे?’ वहीं ऑप्शन में उन्होंने लिखा था- सिर्फ ओटीटी पर, सिर्फ टेलिग्राम पर, हां- अगर टिकिट फ्री हुए तो और कहीं नहीं।’इस सर्वे ट्वीट के रिजल्ट में केआरके ने लिखा था, ‘वोटिंग के मुताबिक- 54 प्रतिशत लोग जुग जुग जियो को टीवी या ओटीटी तक पर भी नहीं देखना चाहते हैं। मुझे लगता है कि जनता करण जौहर को माफ नहीं करना चाहती और न ही नेपो किड्स को देखना चाहते हैं। मतलब ये फिल्म पहले दिन 3-4 करोड़ की कमाई करेगी और लाइफटाइम बिजनेस 20-25 करोड़ रुपये रहेगा।’ देखें केआरके का ट्वीट

संबंधित खबरें

24 जून को रिलीज होगी जुग जुग जियो

बता दें कि ‘जुग जुग जियो’ में अनिल कपूर के साथ वरुण धवन, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोहली हैं। फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके निर्देशक राज मेहता हैं जबकि इसे धर्मा प्रोडक्शंस और वायकॉम 18 स्टूडियोज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म के बारे में बात करते हुए वैरायटी से अनिल ने कहा, ‘फिल्म की स्टोरी टेलिंग काफी फनी है और कई बार फिल्म में सीरियस सीन्स भी आपको हंसी दिलाएंगे। ये एक एंटरटेनर फिल्म है, एक फैमिली फिल्म है, जो डिवोर्स के ईर्द गिर्द घूमती है। इस फिल्म को आप काफी एन्जॉय करेंगे।’

 





Source link