जियो रिचार्ज प्लान्स: जियो के इन प्लान्स में मिलेगी 1 साल की वैलिडिटी, डाटा और कॉलिंग के साथ उठा सकेंगे ओटीटी का मजा

jio new 1644145364


ये सूचना क्रांति का दौर है। तकनीक के विकास ने आज हम सभी को करीब लाकर खड़ा कर दिया है। डिजिटल दुनिया ने दूरियों की बंदिशों को खत्म करने का काम किया है। इसी वजह से आज की इस दुनिया को वैश्वीकरण की संज्ञा दी गई है। इंटरनेट और सोशल मीडिया ने विश्व को एक वर्चुअल आयाम में ढाला है। हालांकि इंटरनेट का लुत्फ उठाने के लिए आपके पास टेलीकॉम सेवाओं का होना बहुत जरूरी है। भारत में बड़े पैमाने पर लोग जियो की टेलीकॉम सेवाओं का आनंद उठाते हैं। वहीं दूसरी तरफ ऐसे कई उपभोक्ता हैं, जिन्हें बार-बार मोबाइल को रिचार्ज कराना पसंद नहीं होता है। इसी कड़ी में आज हम आपको जियो के उन शानदार रिचार्ज प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें कराने के बाद आपको लंबे समय के लिए मोबाइल रिचार्ज करने से छुट्टी मिल जाएगी। जियो के इन रिचार्ज प्लान्स में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म का भी मजा मिलेगा। आइए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में विस्तार से –

जियो का 3119 रुपये का रिचार्ज प्लान

जियो के इस रिचार्ज प्लान की कीमत 3119 रुपये है। इस प्लान की वैधता कुल 365 दिनों की है। इसमें आपको इंटरनेट उपयोग के लिए रोजाना 2GB डाटा मिलेगा। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 SMS रोजाना भेजने की सुविधा मिल रही है।

इसके अलावा प्लान में आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। प्लान में आपको जियो सिनेमा, जियो टीवी, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

जियो का 4199 रुपये का रिचार्ज प्लान

जियो के इस रिचार्ज प्लान में आपको कुल 365 दिनों की वैधता मिलेगी। इस प्लान में आपको इंटरनेट उपयोग के लिए रोजाना 3GB डाटा मिल रहा है। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 SMS रोजाना भेजने की सुविधा भी मिल रही है। 

इस प्लान को रिचार्ज कराने पर आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इसके अलावा आप जियो के दूसरे एप्स जैसे जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड को भी एक्सेस कर सकते हैं।



Source link