जेरेमी हंट बने ब्रिटेन के नए वित्तमंत्री, जानिए ऋषि सुनक ने कैसे दूसरी बार PM लिज ट्रस को दी पटखनी

untitleddesign65 1665760231


बस 37 दिन पद पर रहे क्वासी क्वार्टेंग

बस 37 दिन पद पर रहे क्वासी क्वार्टेंग

नए आर्थिक पैकेज पेश करने के बाद से ही क्वासी क्वार्टेंग को हटाने की मांग होने लगी थी। वह महज 37 दिन ही इस पद पर बने रहे। पद से हटने के साथ ही क्वार्टेंग ने 1970 के बाद से ब्रिटेन में सबसे कम समय तक चांसलर रहने का ‘रिकॉर्ड’ अपने नाम कर लिया है। जेरेमी हंट पूर्व में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। जेरेमी हंट ब्रिटेन की राजनीति में जाने-पहचाने चेहरे हैं और कंजरवेटिव पार्टी के बड़े नाम हैं।

ऋषि सुनक का जेरेमी हंट ने किया था समर्थन

ऋषि सुनक का जेरेमी हंट ने किया था समर्थन

बीते महीने हुए चुनाव में जेरेमी हंट ने लिज ट्रस के बदले ऋषि सुनक को अपना समर्थन दिया था।55 वर्षीय पूर्व विदेश मंत्री जेरेमी हंट इस साल भी प्रधानमंत्री बनने की रेस में थे। हालांकि सासंदों का अधिक समर्थन न मिलने के कारण वह इस रेस से बाहर हो गए। इसके बाद उन्होंने ऋषि सुनक को समर्थन करना ज्यादा ठीक समझा।

बोरिस जॉनसन से चुनाव हार गए थे जेरेमी हंट

बोरिस जॉनसन से चुनाव हार गए थे जेरेमी हंट

तीन साल पहले थेरेसा मे के पद छोड़ने के बाद बोरिस जॉनसन और जेरेमी हंट के बीच पीएम पद को लेकर चुनाव हुआ था। इसमें बोरिस जॉनसन ने भारी मतों से जेरेमी हंट को हराया था। जेरेमी हंट भारत संग संबंध मजबूत करने के पक्ष में हैं। जेरेमी हंट ब्रेग्जिट के खिलाफ थे और उनका मत ब्रिटेन के यूरोप में बने रहने के पक्ष में था।

प्रधानमंत्री बनने की खूब चाहत रखते हैं हंट

प्रधानमंत्री बनने की खूब चाहत रखते हैं हंट

इस साल बोरिस जॉनसन के इस्तीफ के बाद बनी चुनावी परिस्थियों में उन्होंने कहा भी था कि उनकी, देश का प्रधानमंत्री बनने की इच्छा खत्म नहीं हुई है। साल 2005 से दक्षिण पश्चिम सरे से सांसद जेरेमी हंट ने 2010 में कल्चरल सेक्रेटरी के रूप में सरकार में काम शुरू किया था। जेरेमी हंट इससे पहले विदेश सचिव, स्वास्थ्य सचिव, संस्कृति सचिव और सांसद रह चुके हैं। पिछले दो सालों में जेरेमी हंट ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के रूप में अपने अनुभव का इस्तेमाल स्वास्थ्य चयन समिति की अध्यक्षता करने के लिए किया है।

ट्रस सरकार ने बड़े पैमाने पर टैक्स कटौती की

ट्रस सरकार ने बड़े पैमाने पर टैक्स कटौती की

बता दें कि लिज ट्रस सरकार के बड़े पैमाने पर कर कटौती ने वित्तीय बाजार में उथल-पुथल मचा दी है। अब ब्रिटिश पीएम पर आर्थिक पैकेज पर निर्णय बदलने के लिए दबाव है। वे इसको लेकर संवाददाता सम्मेलन करने जा रही हैं। हालांकि उससे पहले ही उनके वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग ने अपना इस्तीफा दे दिया। क्वासी क्वार्टेंग के कार्यकाल में कर में कटौती की घोषणा की गयी जिससे पौंड की विनिमय दर में भारी गिरावट आई।

सुनक समर्थक ग्रेग हैंड्स को मिला अहम पद

सुनक समर्थक ग्रेग हैंड्स को मिला अहम पद

गौरतलब है कि क्वार्टेंग ने बस एक दिन पहले बृहस्पतिवार को पद से हटने की बात को खारिज कर दिया था और कहा था कि वे कहीं नहीं जा रहे हैं। इससे पहले 10 अक्टूबर को प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने ऋषि सुनक के कट्टर समर्थक ग्रेग हैंड्स को कनिष्ठ वाणिज्य मंत्री बनाया था। ग्रेग हैंडस से पहले इस पद पर कोनोर बर्न्स नियुक्त थे। बर्न्स पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप रहने का आरोप है। लगातार बढ़ती नाराजगी के बाद पीएम ने बर्न्स को पद से हटा दिया।



Source link