दुनिया का सबसे महंगा फल बना जापान का रूबी रोमन अंगूर, कीमत इतनी कि वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बन गया

fruitqex


हाइलाइट्स

जापान के सुपर मार्केट में करीब 10 लाख रुपए में बिका फल
रूबी रोमन अंगूर को मिला सबसे महंगे फल का खिताब
जापान में दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को फल गिफ्ट देने की है परंपरा

नई दिल्‍ली. फलों को खाना हमेशा ही फायदेमंद माना गया है, लेकिन भारतीय ही नहीं बल्कि दुनिया भर में लोग फलों की कीमत देखकर उन्‍हें खरीदते हैं. ऐसे में दुनिया के सबसे महंगे फल को लेकर आपके मुंह में पानी आ सकता है, ये रसीले अंगूर हैं जिन्‍हें जापान में लाल जैसे रंग के लिए रूबी रोमन अंगूर कहा जाता है. फल की कीमत के कारण वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बन गया और इसे दुनिया का सबसे महंगा फल होने का खिताब दिया गया है. कीमत के कारण इसे वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बुक में भी जगह मिली है. जापान में रूबी रोमन अंगूर का एक गुच्छा 2020 में नीलामी में 12,000 डॉलर ( करीब 9.76 लाख रुपये) में बिका है.

खबरों के मुताबिक इस गुच्‍छे में हर अंगूर की कीमत लगभग 30 हजार रुपए है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ने ह्योगो प्रान्त में अमागासाकी में एक सुपरमार्केट में यह रूबी रोमन अंगूर बेचा गया था. दरअसल इस फल को हमेशा से ही महंगे फलों की श्रेणी में रखा गया है और यह फल सुपरमार्केट में ही मिलता है. इसकी अत्‍यधिक महंगी दर को लेकर भी जापान में चिंता जताई गई है. जबकि कहा गया है कि अपने प्रियजनों को ऐसे फल कैसे गिफ्ट में दिए जा सकते हैं. जापान में अपने दोस्‍तों और पारिवारिक लोगों को प्रशंसा और प्रगाढ़ संबंधों के लिए फलों को गिफ्ट करने की परंपरा है. जापानी सुपरमार्केट अक्सर ऐसे फल नहीं बेचते हैं जिनमें दोष हों या जो सही आकार के न हों.

प्रीमियम ग्रेड में दो साल से नहीं पाया रहा था फलों का कोई बैच
गुणवत्ता मानकों को पूरा करने के लिए जापान में फल सख्त निरीक्षण की प्रक्रिया से गुजरते हैं. अंगूरों को ठीक से तीन श्रेणियों में बांटा गया है – सुपीरियर, स्पेशल सुपीरियर और प्रीमियम. प्रीमियम के रूप में अर्हता प्राप्त करने के लिए, अंगूर को बिल्कुल सही होना चाहिए. रिपोर्ट बताती है कि रोमन अंगूर के केवल दो बैचों को 2021 में प्रीमियम ग्रेड के रूप में वर्गीकृत किया गया था और 2019 और 2020 में कोई भी योग्य नहीं था.

Tags: Japan, World news in hindi, World record



Source link