आतंक की ट्रेनिंग देने वाले मुल्क से हम कैसे संबंध रखें… पाकिस्तान को जयशंकर ने फिर लताड़ा

S Jaishankar 2 1 1


हाइलाइट्स

पनामा की दो द‍िवसीय यात्रा पर हैं विदेश मंत्री एस जयशंकर
आज कोलंब‍िया की यात्रा पर भी जाएंगे भारतीय व‍िदेश मंत्री
पहली बार कोई भारतीय विदेश मंत्री कोलंबिया की यात्रा पर है

S Jaishankar Panama City Visit: भारत के व‍िदेश मंत्री एस जयशंकर इन द‍िनों पनामा (Panama City Visit) की यात्रा पर हैं. व‍िदेश मंत्री जयशंकर ने अपने पड़ोसी मुल्‍क पाक‍िस्‍तान पर एक बार फ‍िर अपरोक्ष रूप से हमला बोला है और उसको आतंकवाद का पोषक बताया है. पाक पर कटाक्ष करते हुए एस जयशंकर (S Jaishankar) ने सोमवार को कहा क‍ि एक ऐसे पड़ोसी के साथ जुड़ना बहुत मुश्किल है जो भारत के खिलाफ सीमा पार आतंकवाद (Cross-Border Terrorism) को बढ़ावा देता है.

विदेश मंत्री (EAM) ने पनामा सिटी में पनामा के विदेश मंत्री जनैना तेवाने मेंकोमो के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्‍फ्रेंस को संबोध‍ित करते हुए यह तीखी ट‍िप्पणी की है. प्रेस ब्रीफिंग के बाद दोनों समकक्षों के बीच स्वास्थ्य और व्यापार से संबंधित कई द्विपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई है.

Exclusive | सीमा पार आतंकवाद रोके बिना पाकिस्तान के साथ कारोबार संभव नहीं: भारत सरकार के सूत्र

व‍िदेश मंत्री जयशंकर ने कहा क‍ि इस मुद्दे पर लब्बोलुआब यह है कि हमारे लिए एक ऐसे पड़ोसी के साथ जुड़ना बहुत मुश्किल है जो हमारे खिलाफ सीमा पार आतंकवाद का अभ्यास करता है. भारत ने पाक‍िस्‍तान (Pakistan) का नाम ल‍िए बगैर कटाक्ष करते हुए कहा क‍ि लाख कोश‍िशों के बाद भी वो मुल्‍क सीमा पार आतंकवाद को अंजाम देने से पीछे नहीं रहता है. उसको प्रोत्‍साह‍ित करने से लेकर प्रायोज‍ित करने और अपनी प्रत‍िबद्धता को जा‍ह‍िर करता रहा है. उन्‍होंने यह भी कहा क‍ि हम इस बात को हमेशा दोहराते रहेंगे और उम्मीद है कि एक दिन हम उस स्थिति में पहुंचेंगे.

बताते चलें क‍ि विदेश मंत्री जयशंकर पनामा के दो दिवसीय दौरे पर हैं. वह सोमवार को पनामा सिटी (Panama City) पहुंचे और पनामा के विदेश मामलों के उप मंत्री व्लादिमीर फ्रैंकोस ने उनकी अगवानी की.

जयशंकर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘पनामा सिटी पहुंच गए हैं. विदेश मामलों के उप मंत्री @VladimirFrancoS द्वारा क‍िए गए गर्मजोशी से स्वागत के लिए उनका धन्यवाद. हम द्विपक्षीय और बहुपक्षीय एजेंडे के लिए तत्पर हैं.’

विदेश मंत्री जयशंकर ने भारत-लैटिन अमेरिका व्यापार (India-Latin America Business) कार्यक्रम में भी भाग लिया और 10 अहम कारणों पर प्रकाश डालते हुए एक खास भाषण दिया कि क्यों भारत-पनामा व्यापार सहयोग की मजबूत संभावनाएं और श्रेष्‍ठता पर केंद्र‍ित प्रयास हैं.

पनामा की अपनी यात्रा के बाद, विदेश मंत्री आज 25 अप्रैल को कोलंबिया (Colombia visit) की यात्रा पर जाएंगे जहां वे सरकार, व्यापार और नागरिक समाज के कई शीर्ष प्रतिनिधियों से मुलाकात भी करेंगे. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा कि उनकी कोलंबिया यात्रा भारत की ओर से पहली विदेश मंत्री स्तर की यात्रा होगी.

जयशंकर और कोलंबिया के उनके समकक्ष अल्वारो लेवा डुरान द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे. मंत्रालय की ओर से जारी व‍िज्ञप्‍त‍ि के मुताब‍िक कोलंबिया की अपनी यात्रा के बाद व‍िदेश मंत्री जयशंकर डोमिनिकन गणराज्य जाएंगे. 1999 में राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से भारत की ओर से डोमिनिकन गणराज्य की यात्रा उच्चतम स्तर की यात्रा है. जयशंकर की यात्रा 2022 में सेंटो डोमिंगो में भारतीय दूतावास की स्थापना के बाद हो रही है.

भारत के विदेश मंत्री जयशंकर डोमिनिकन गणराज्य के विदेश मंत्री रॉबर्टो अल्वारेज़ के साथ चर्चा करेंगे. दोनों नेता औपचारिक रूप से भारतीय रेज‍िडेंट मिशन (Indian Resident Mission) का उद्घाटन करेंगे. उनसे डोमिनिकन गणराज्य (Dominican Republic) के विदेश मंत्रालय में व्याख्यान देने की भी उम्मीद जताई गई है.

Tags: External Affairs Minister S Jaishankar, Ministry of External Affairs, S Jaishankar, World news in hindi



Source link