जयशंकर ने पाकिस्तान की लगाई क्लास, कहा- हम IT के एक्सपर्ट औऱ हमारा पड़ोसी आतंकवाद का

sjay 1664643907


India

oi-Rahul Kumar

|

Google Oneindia News
loading

नई दिल्ली, 01 अक्टूबर: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा है। जयशंकर ने पड़ोसी देश को “अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद का विशेषज्ञ” बताया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, जैसे हम सूचना प्रौद्योगिकी के विशेषज्ञ हैं, वे अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों के एक्सपर्ट हैं। उन्‍होंने चेतावनी दी कि यदि आतंकवाद का इस्‍तेमाल हमारे खिलाफ किया जा रहा है, तो कल यह आपके खिलाफ होगा।

 were expert in IT and our neighbour expert in international terrorists: Jaishankar on pakistan

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि, हमारा एक पड़ोसी है। जैसे हम आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) के विशेषज्ञ हैं तो वह इंटरनेशनल टेररिज्‍म के एक्‍सपर्ट है। वर्षों से यह चल रहा है कि हम इनका सामना कैसे करें। इस मसले पर हमें यह कामयाबी मिली है कि हम दुनिया को समझा पाए हैं कि आतंकवाद को यह नहीं समझें कि यह राजनीति या कूटनीति है। आतंकवाद तो केवल आतंकवाद ही है। आज इसका इस्‍तेमाल हमारे खिलाफ किया जा रहा है, तो कल यह आपके खिलाफ भी होगा।

विदेश मंत्री ने कहा कि, दुनिया अब समझ चुकी है कि वाकई यह गंभीर समस्‍या है। आपने देखा होगा कि पहले जो धारणा थी कि आतंकवाद का इस्‍तेमाल कहीं और हो रहा है तो हमें इसका क्‍या परवाह है। आज दुनिया का नजरिया बदला है। भारत इस मसले पर दुनिया को साथ लाने में कामयाब हुआ है। आज आतंकवाद का टूल्‍स के तौर पर इस्‍तेमाल करने वाले मुल्‍कों पर दबाव बढ़ा है।

विदेश मंत्री ने कहा कि, प्रधानमंत्री ने युद्ध के बीच में राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति जेलेंस्की दोनों को फोन किया। फोन कर उन्होंने थोड़ी देर के लिए गोलीबारी रूकवाया ताकि हमारे लोग बाहर निकल सकें। उन्होंने आगे कहा कि, वैक्सीन का जो कच्चा माल होता है वो हर देश अपने लिए रोक रहा था। हमारे लिए समस्या थी की दुनिया की सप्लाई चैन अगर हमारे लिए काम नहीं करेगी तो हम वैक्सीन कैसे बनाएंगे।

एससीओ समिट में जयशंकर ने उठाया तेल कीमतों का मुद्दा, बोले-तेल की कीमत हमारी कमर तोड़ रही हैएससीओ समिट में जयशंकर ने उठाया तेल कीमतों का मुद्दा, बोले-तेल की कीमत हमारी कमर तोड़ रही है

जयशंकर ने कहा कि, ऐसे में PM ने अमेरिकी राष्ट्रपति को समझाया कि आप दुनिया के वैक्सीन सप्लाई चैन को मत रोकिए। प्रधानमंत्री के कहने पर अमेरिकी प्रशासन ने भारत को रक्षा उत्पादन अधिनियम में छूट दी और उसके कारण हमारा वैक्सीन कार्यक्रम सुचारू रूप से चला। डेल्टा वेरिएंट का सबसे ज्यादा प्रभाव हमारे देश में हुआ। उस समय पूरी दुनिया से दवाइयां, वेंटिलेटर आदि चीजें आई। उस समय ऑक्सीजन की भी बहुत कमी थी तो हमने बाहर से ऑक्सीजन मंगाया था। उस समय PM की दूर दृष्टि थी कि उन्होंने कहा कि वैक्सीन के समय हम दुनिया की मदद करें।

  • loading
    पाकिस्तान पर भारत और अमेरिका में वाकयुद्ध, जयशंकर के ‘मूर्ख मत समझो’ बयान पर आया US का जवाब
  • loading
    ‘किसी को मूर्ख मत समझिए’, पाकिस्तान को F-16 पैकेज देने पर जयशंकर ने अमेरिका को लगाई लताड़
  • loading
    UN में एस जयशंकर ने पाकिस्तान-चीन को जमकर सुनाई खरी-खरी, कहा- सीमापर आतंकवाद बर्दाश्त नहीं
  • loading
    आजादी के 75 साल बाद भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, जयशंकर बोले, हमारी नजर में दुनिया एक परिवार
  • loading
    क्वाड ने मानवीय सहायता आपदा राहत दिशानिर्देशों पर किए दस्तखत, जयशंकर बोले- अपने एजेंडे में आगे बढ़ रहे हम
  • loading
    ‘बदलाव के ब्रांड हैं प्रधानमंत्री मोदी’, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बताई पीएम से पहली मुलाकात की कहानी
  • loading
    ‘आधी रात की बात है, पीएम मोदी ने मुझे फोन किया और पूछा..’, जयशंकर ने सुनाया अफगानिस्तान का किस्सा
  • loading
    क्या भारत कर रहा है नाराज बाइडेन को मनाने की कोशिश? जयशंकर का अमेरिका दौरा नॉर्मल नहीं!
  • loading
    जयसिंह को बताया बाबर के वंशजों का नौकर, TRS एमएलसी के कविता ने विदेश मंत्री से की हस्तक्षेप की मांग
  • loading
    फ्रांस के लिए जरूरी हैं भारतीय छात्र, 2025 तक बनाया 20 हजार भारतीय छात्रों का लक्ष्य
  • loading
    जयशंकर के सऊदी अरब के दौरे से बौखलाया पाकिस्तान, कहा, हमारा हो जाएगा बड़ा नुकसान!
  • loading
    सऊदी अरब में भारतीय समुदाय से मिले विदेश मंत्री एस जयशंकर, वंदे भारत मिशन को लेकर कह दी ये बड़ी बात

English summary

we’re expert in IT and our neighbour expert in ‘international terrorists: Jaishankar on pakistan

Story first published: Saturday, October 1, 2022, 22:37 [IST]



Source link