क्या वाकई एक ही मां की कोख से पैदा हुए 69 बच्चे? वायरल हो रही खबर का ये है सच

woman with 69 babies 1


सोशल मीडिया (Social Media) आज के समय में जानकारी इकठ्ठा करने का मुख्य सोर्स बन चुका है. इसपर कई तरह की इन्फॉर्मेशन मौजूद है. चूंकि अब ज्यादातर लोगों का ज्यादा समय सोशल मीडिया पर ही गुजरता है, ऐसे में इसपर मौजूद जानकारी से ही लोग अपना नॉलेज बैंक बढ़ाते हैं. चूंकि, सोशल मीडिया पर कोई भी किसी भी तरह की जानकारी शेयर करने के लिए फ्री है, इसी वजह से अब इन साइट्स की जानकारी को क्रॉस चेक किया जाता है कि कहीं कोई फॉल्स इन्फॉर्मेशन लोगों तक तो नहीं पहुंच रही है.

हाल ही में फेसबुक पर एक इमेज काफी वायरल हुई. इसमें एक महिला और एक शख्स को कई बच्चों के साथ देखा गया. इमेज के साथ जानकारी थी कि ये एक रशियन महिला की तस्वीर है जिसने अपनी लाइफ में कुल 69 बच्चों को जन्म दिया था. इसमें 16 जुड़वा, 7 तिड़वा और 4 बार उसने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया था. इसके साथ ही लिखा कि ये महिला, जिसका नाम मिसेज वसील्येवा है सबसे ज्यादा बच्चों का रिकॉर्ड रखती है. लेकिन जब इस बारे में पड़ताल की गई, तो इस नाम से दर्ज कोई रिकॉर्ड नहीं पाया गया.

नहीं है कोई सबूत
जांच-पड़ताल के लिए गूगल रिवर्स इमेज का इस्तेमाल किया गया. इसमें पता चला कि इसी तस्वीर को 2005 में उटाह हिस्टोरिक क्वाटर्ली में 2005 में पब्लिश किया गया था. उसमें लिखा था कि ये तस्वीर 1904 में ली गई थी और इसमें दिखाई दे रहा शख्स जोसफ एफ स्मिथ है और बाकी उसकी बीवियां और बच्चे. इस तस्वीर में रूस की उस महिला का कोई जिक्र नहीं किया गया. इसके अलावा इंटरनेशनल फैक्ट चेक साइट स्नोपस ने भी इस तस्वीर की जांच की और उसे भी ऐसा कोई सबूत नहीं मिल पाया.

woman with 69 babies

रुसी महिला का नहीं है रिकॉर्ड में कोई जिक्र
वायरल इमेज के साथ ये लिखा गया है कि महिला का नाम रिकॉर्ड में दर्ज है. लेकिन जब रिकॉर्ड बुक चेक किया गया तो इसमें इस नाम की किसी महिला का जिक्र नहीं मिला. हालांकि, कई जाने माने वेबसाइट्स पर इस महिला के नाम से रिकॉर्ड की बात लिखी मिली. लेकिन गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इस नाम की किसी महिला का जिक्र नहीं है. ऐसे में ये तस्वीर और उसकी जानकारी सत्यापित नहीं की जा सकती है.

Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, OMG, Weird news



Source link