IPL 2024 News: इन खिलाड़ियों ने छोड़े सबसे ज्यादा कैच, फिल्डिंग में फिसड्डी यह दो टीमें, ऐसा है 29 मैचों का आंकड़ा

17 04 2024 ipl2024catchesdroped


दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस कैच पकड़ने के मामले में सबसे पीछे है। दिल्ली ने इस सीजन में अब तक 12 और गुजरात ने 11 कैच छोड़े हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स का हाल भी बेहाल है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Wed, 17 Apr 2024 07:25:42 PM (IST)

Updated Date: Wed, 17 Apr 2024 07:25:42 PM (IST)

शिखर धवन और एमएस धोनी।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2024 News: आईपीएल 2024 में अब तक के मैचों में बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिल रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने लीग का सर्वोच्च स्कोर 287 बना दिया है। यह खेलना गलत नहीं होगा कि स्कोर 300 पार भी जा सकता है। गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिल रही है। हालांकि फील्डिंग के लिहाज से यह सीजन अच्छा नहीं रहा है। हर मैच में खिलाड़ी कैच छोड़ रहे हैं। IPL 2024 के पहले 29 मैचों में कैच पकड़ने का सक्सेस रेट 75.83% रही है, जो पिछले पांच आईपीएल सीजन में कम है। इस सीजन में प्रति मुकाबला तीन कैच छूट हैं। यह जानकारी ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट में सामने आई है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो रिपोर्ट के अनुसा दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस कैच पकड़ने के मामले में सबसे पीछे है। दिल्ली ने इस सीजन में अब तक 12 और गुजरात ने 11 कैच छोड़े हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स का हाल भी बेहाल है। उसने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले दस कैच छोड़ हैं। दिल्ली ने अभी तक कैच लेने के 68% फीसदी मौके बनाए हैं। मुंबई इंडियंस का हाल फील्डिंग में अच्छा है। उन्होंने 81.82 फीसदी कैच पकड़े हैं। उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स है। जिसमे 79.41% कैच लपके हैं। एमआई ने 6 और सीएसके ने 7 कैच छोड़े हैं।

इन खिलाड़ियों ने सर्वाधिक टपकाए कैच

पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल और सनराइजर्स हैदराबाद के अब्दुल समद ने सबसे ज्यादा कैच छोड़े हैं। दोनों ने चार-चार जीवनदान बैट्समैन को दिए हैं। हर्षल के पास 6 एवं समद के पास 7 कैच आए थे। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल ने तीन-तीन कैच टपकाए हैं। इनके अलावा तुषार देशपांडे, ऋषभ पंत और रमनदीप सिंह ने तीन-तीन कैच गिराए हैं।

इन खिलाड़ियों ने नहीं छोड़ा कैच

इस सीजन में सबसे अधिक कैच ध्रुव जुरेल और केएल राहुल ने लिए हैं। दोनों ने छह-छह कैच लपके हैं। रवींद्र जड़ेजा, पैट कमिंस, रिंकू संह और पैट कमिंस ने चार-चार कैच पकड़े हैं। पंजाब किंग्स को कैच छूटने का फायदा मिला है। टीम को 15 जीवनदान मिले हैं। आशुतोष शर्मा 6, ट्रेविस हेड और रियान पराग को 4-4 जीवनदान मिले हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR
    12 03 2024 164859873 WhatsApp Image 2024 03 12 at 4.48.46 PM

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह



Source link