IPL 2023: RCB को भारी पड़े CSK के ये दो ओवर, इस खिलाड़ी ने पलटी बाजी

collage maker 18 apr 2023 04 27 pm 3803 1681815447


Matheesha Pathirana, MS Dhoni- India TV Hindi

Image Source : AP
मथीशा पथिराना और एमएस धोनी

आईपीएल 2023 का 24वां मुकाबला साउथ इंडिया की दो सबसे बड़ी टीम चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। इस मैच में चेन्नई ने बैंगलोर को उनके होम ग्राउंड पर 8 रनों से हरा दिया। सीएसके की जीत में सबसे बड़ा योगदान उनकी टीम के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे का रहा। उनकी शानदार बल्लेबाजी के दमपर सीएसके ने आरसीबी के सामने पहाड़ चैसा विशाल लक्ष्य रखा था। जिसे बैंगलोर की टीम चेज न कर सकी। लेकिन इसके अलावा भी इस मैच में एक खिलाड़ी ऐसा रहा जिसके दमपर सीएसके यह मैच जीत सकी। हम बात कर रहे हैं श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना की। पथिराना ने अपने दो ओवर में इस मैच को सीएसके के पक्ष में कर दिया।

इन दो ओवर में पलट गया मैच

दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मैच रोमांच से भरा रहा। आरसीबी को अंतिम के तीन ओवर में 35 रनों की जरूरत थी। मैच के इस रोमांचक मोड़ पर सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने मथीशा पथिराना को 18वां ओवर फेकने के लिए बुलाया। उन्होंने इस ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ चार रन दिए, वहीं एक विकेट भी ले डाला। आरसीबी की जीत के लिए यह ओवर बेहद अहम था, लेकिन मथीशा पथिराना ने उन्हें इस ओवर में रन बनाने नहीं दिए। 

धोनी ने 20वें ओवर में भी उन्हें ही गेंद थमाया, जब आरसीबी को जीत के लिए 19 रनों की जरूरत थी। मलिंगा की तरह गेंदबाजी करने वाले मथीशा पथिराना पर कप्तान एमएस धोनी ने भरोसा जताया और वह इस पर खरे भी उतरे। मथीशा पथिराना ने अंतिम ओवर में सिर्फ 10 रन देकर एक विकेट भी झटका। आरसीबी के लिए ये दोनों ही ओवर बेहद अहम थे, लेकिन मथीशा पथिराना ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दमपर उन्हें रन बनाने से रोका और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान भी निभाया।

कैसा रहा मैच का हाल

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए इस मैच की बात करे तो आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 6 विकेट के नुकसान पर 226 रन बना डाले। दूसरी पारी में 227 रनों के टारगेट का पीछा कर रही आरसीबी की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 218 रन ही बना सकी और सीएसके ने यह मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही सीएसके की टीम पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link