IPL 2022 DC vs GT : गुजरात टाइटंस की पहले बल्लेबाजी, जानिए पूरी Playing XI

gt lsg ipl 1648905333


Gujarat Titans- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@IPL
Gujarat Titans

आईपीएल 2022 में आज ​हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस और रिषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने सामने हैं। गुजरात टाइटंस ने पहले मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स को पांच विकेट से हराया था। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था। ये मैच भी काफी रोचक हुआ था। यानी दोनों टीमें अंक तालिका में अपना खाता खोल चुकी हैं। अब जो भी टीम आज का मैच जीतेगी, चार अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में और भी ऊपर चली जाएगी। हार्दिक पांड्या का मुकाबला रिषभ पंत से है। जो पिछले साल से ही दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे हैं। वहीं हार्दिक पांड्या पहली बार कप्तानी कर रहे हैं। बतौर कप्तान ये उनका दूसरा ही मैच होगा। आज कौन सी टीम बाजी मारेगी, ये देखना भी दिलचस्प होगा। 

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। अभी तक जो भी टीम टॉस जीत रही है, वो टॉस जीतकर पहले गेंद​बाजी ही कर रही है और बाद में दिए गए टारगेट का पीछा करती है। इसका कारण ओस भी है। अभी तक ज्यादातर मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ही जीते हैं। ​कप्तान रिषभ पंत ने बताया कि आज के मैच में कमलेश नागरकोटी की जगह ​मुस्तफिजुर रहमान को मौका दिया गया है। बाकी टीम में कोई बदला नहीं है। 

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन : शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर सदरंगानी, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण आरोन, मोहम्मद शमी

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन :  पृथ्वी शॉ, टिम सेफर्ट, मनदीप सिंह, रिषभ पंत (कप्तान विकेट कीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुस्तफिजुर रहमान





Source link